scriptSSP ने सुबह पांच बजे बुलायी थानेदारों की बैठक, जानिए क्यों सभी को दिये एक-एक हजार रूपये | SSP Prabhakar Chaudhary convenes meeting of police officer at morning | Patrika News
वाराणसी

SSP ने सुबह पांच बजे बुलायी थानेदारों की बैठक, जानिए क्यों सभी को दिये एक-एक हजार रूपये

बैठक में कहा थानों में मुकदमा दर्ज करने में किसी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए

वाराणसीFeb 06, 2020 / 04:28 pm

Devesh Singh

SSP Prabhakar Chaudhary

SSP Prabhakar Chaudhary

वाराणसी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी की कार्यप्रणाली अलग है। विभाग से भ्रष्टाचार खत्म करना हो या फिर थानेदारों से काम लेना हो। वह अपने ही स्टाइल से काम करते हैं, जिसका सार्थक नतीजा भी निकलता है। एसएसपी ने बुधवार को सुबह पांच बजे थानेदारों की बैठक बुला दी। बैठक में क्राइम कंट्रोल पर ध्यान देने के साथ ही थानेदारों को एक-एक हजार रुपये दिये। कहा कि चौराहों पर संभ्रांत लोग मिला करे तो उन्हें चाय पिला कर हालचाल अवश्य लिया करे।
यह भी पढ़े:-इन महिलाओं को मिलेगी छोटे गोदाम के संचालन की जिम्मेदारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थानेदारों से कहा कि मुकदमा दर्ज करने में किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि थानों में जो मुकदमे दर्ज है उनकी विवेचना को किसी भी हाल में लटकाया नहीं जाये। विवेचना के निस्तारण में जो पुलिसकर्मी लापरवाही बरतेगा। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-मौसम में बदलाव को लेकर नयी जानकारी आयी सामने, इस दिन से होगी ठंड की विदाई
एसएसपी के तेवर का असर, बनारस में कंट्राल हुआ क्राइम ग्राफ
बनारस में एक समय आये दिन हत्या व लूट होती थी लेकिन जब से एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पदभर संभाला है। जिले में क्राइम ग्राफ कंट्रोल हो गया है। आमतौर पर कोई नया पुलिस कप्तान आता है तो वह टीम लाता है लेकिन प्रभाकर चौधरी मौजूदा टीम से ही काम लेना जानते हैं। वह खुद शहर का हाल लेने के लिए निकलते हैं और घटना होने पर मौके पर भी जाते हैं इसलिए उनके अधीनस्थ उन्हें भ्रम में नहीं रख सकते हैं।
यह भी पढ़े:-बिजली के 250 फिट ऊंचे हाईवोल्टेज टावर से विदेशी पर्यटक की पैराशूट से छलांग, मचा हड़कंप

Hindi News / Varanasi / SSP ने सुबह पांच बजे बुलायी थानेदारों की बैठक, जानिए क्यों सभी को दिये एक-एक हजार रूपये

ट्रेंडिंग वीडियो