scriptकाशी में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ी भीड़, हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्पवर्षा | Sawan 2019 Kanvariya crowd come Varanasi For Kashi vishwanath worship | Patrika News
वाराणसी

काशी में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ी भीड़, हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ मंदिर में अब तक लाखों भक्तों ने किया दर्शन, तेरस प्रदोष का अनोखा संयोग के चलते दर्शनार्थियों की उमड़ रही भारी भीड़

वाराणसीJul 29, 2019 / 12:00 pm

Devesh Singh

Sawan 2019

Sawan 2019

वाराणसी. शिव की नगरी काशी में सावन क दूसरे सोमवार को भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बीती रात से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की लगी लाइन कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। कांवरियों के बोल बम के उद्घोष से पूरा काशी विश्वनाथ क्षेत्र गूंज रहा है। सावन के दूसरे सोमवार को तेरस प्रदोष का अनोखा संयोग पडऩे के चलते ही इतनी भीड़ हुई है।
यह भी पढ़े:-मुस्लिम युवक ने की कांवड़ यात्रा तो पता चला क्या होता पैरों का दर्द, अब कांवरियों की सेवा कर बना मिसाल
Sawan 2019
IMAGE CREDIT: Patrika
बनारस में सावन के दूसरे सोमवार को दोपहर तक काशी विश्राथ मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख पार कर गयी थी। मंदिर के बाहर जिस तरह से लंबी कतार लगी हुई है उससे इन आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार की रात से ही कांवरियों की लाइन बाबा विश्वनाथ मंदिर में लग गयी थी। सुबह के साथ दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। बनारस के गंगा घाट भी कांवरियों की भीड़ से पटे हुए हैं। दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट, अस्सी घाट आदि पर कावंरिये स्नान करने के बाद गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के अतिरिक्त चौबेपुर कैथी के मारकंडेय महादेव, तिलभांडेश्वर, सारंगनाथ महादेव, मृत्युजंय महादेव आदि प्रमुख शिव मंदिरों में दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े:-कांवरियों ने लगाये पीएम मोदी व सीएम योगी के नारे
Sawan 2019
IMAGE CREDIT: Patrika
Sawan 2019
IMAGE CREDIT: Patrika
हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्प वर्षा
सावन के दूसरे सोमवार को भी हेलीकाप्टर से कांवरियों पर पुष्प वर्षा की गयी है। हेलीकाप्टर से प्रमुख गंगा घाट के साथ कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर पुष्प गिराये गये हैं। पुष्प वर्षा से कांवरिये बेहद खुश है और जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोला चन्द्रयान-2 का क्रेज, ऐसा किया सेलिब्रेट

Hindi News / Varanasi / काशी में सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ी भीड़, हेलीकाप्टर से कांवरियों पर की गयी पुष्पवर्षा

ट्रेंडिंग वीडियो