परिवार के आरोपों में कोई दम नहीं: समर के वकील
आशीष सिंह ने कहा कि आकांक्षा की मां और परिवार के सदस्यों ने जो आरोप समर सिंह पर लगाए हैं, वो निराधार हैं। आरोप किस वजह से लगाए जा रहे हैं, वो समझ से परे हैं। उनके आरोपों की जांच विवेचक करेगा, जो होगा सामने आएगा। अभी तक हमारे सामने किसी भी आरोप का कोई सबूत नहीं आया है।
3 आरोप हैं समर सिंह पर- मोलेस्टेशन, मिस यूज और एक्सटोर्शन
आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर बेटी के पैसे ना देने के आरोप लगाए हैं। इस पर समर के वकील ने कहा कि दोनों के बीच कोई लेनदेन था, ऐसा अभी तक तो नहीं लगता है। अगर कोई लेनदेन हो रहा था तो दूसरा पक्ष उसे जब प्रस्तुत करेगा तो हम उसका जवाब देंगे।
समर सिंह आकांक्षा से मारपीट करते थे, ऐसा भी उनकी मां ने कहा है। इस पर समर के वकील ने कहा कि इसका भी कोई साक्ष्य नहीं है। अगर कोई सबूत है तो उसे पेश करें। ऐसे कह देने से तो कुछ नहीं होता है। कोई कुछ भी कह सकता है।
आप कैसे समर सिंह को बेकसूर साबित करेंगे
समर सिंह के वकील ने कहा कि मैं अपने मुवक्किल को बेसकूर साबित करूंगा क्योंकि मेरे पास मेडिकल है। दूसरा हैंगिंग का साक्ष्य है। दूसरे पक्ष के पास कोई आधार नहीं हैं, एक भी साक्ष्य नहीं है। जिससे ये कहीं भी साबित हो कि समर सिंह इसमें शामिल हैं।
आकांक्षा की मौत के दिन समर सिंह कहां थे, इस पर उनके वकील ने कहा, समर सिंह बाहर थे, शहर के बाहर थे। वो होते तो सीसीटीवी में दिखते। ये नहीं बताऊंगा कि वो किस शहर में थे लेकिन वो वाराणसी से बाहर थे।
आकांक्षा के होटल के कमरे में क्या कोई पहले से छुपा था? चाचा और होटल स्टाफ के बयानों में दिलचस्प संयोग
बता दें कि 25 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 26 मार्च को सुबह उनका शव होटल के कमरे में मिला था। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।