वाराणसी

RSS प्रमुख मोहन भागवत क्रूज में बैठ कर आधे घंटे तक अपलक निहारते रहे काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

RSS प्रमुख मोहन भागवत बुधवार से ही काशी प्रवास पर हैं। वो गंगा किनारे सामने घाट क्षेत्र स्थित विश्व संवाद केंद्र में ठहरे हैं। भागवत ने गुरुवार को काशी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती देखी। इसके लिए वो संत रविदास घाट से क्रूज से गंगा के रास्ते ही दशाश्वमेध घाट पहुंचे और करीब आधे घंटे तक अपलक आरती की दिव्यता को निहारते रहे।

वाराणसीMar 24, 2022 / 08:58 pm

Ajay Chaturvedi

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने क्रूज पर बैठ कर मां गंगा की आरती देखी

वाराणसी. पांच दिवसीय काशी प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक (RSS प्रमुख) मोहन भागवत ने गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। वो गंगा में रोरो क्रूज पर सवार हो कर संत रविदास घाट से दशाश्वमेध घाट तक आए और यहीं गंगा की धारा के बीच ही रुक कर आधे घंटे तक गंगा आरती का लुत्फ उठाया। फिर ललिता घाट के लिए रवाना हो गए, जहां से वो गंगा द्वार से काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे।
पहले खड़े हो कर मां गंगा को नमन किया, फिर आधे घंटे तक देखी नयनाभिराम आरती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, संत रविदास घाट से दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां आयोजित गंगा सेवा निधि की दैनिक मां गंगा की आरती के दौरान पहले वो कुछ मिनट तक क्रूज से ही खड़े हो कर मां गंगा की आरती के दर्शन किए। फिर कुर्सियों पर बैठ आधे घंटे तक आरती देखी।
ये भी पढें- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे बनारस, पांच दिन का है प्रवास, जानें क्या-क्या हैं प्रोग्राम…

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने क्रूज पर बैठ कर मां गंगा की आरती देखी
रविदास घाट से खिड़किया घाट तक किया नौका विहार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत इससे पूर्व रविदास घाट से रोरो क्रूज पर सवार होकर पहले खिड़किया घाट तक गए फिर वहां से सीधे गंगा सेव निधि के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में हुए शामिल हुए। फिर ललिता घाट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व नगर निगम उप सभापति नरसिंग दास (बाबा) तथा बड़ी तादाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Varanasi / RSS प्रमुख मोहन भागवत क्रूज में बैठ कर आधे घंटे तक अपलक निहारते रहे काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.