यह भी पढ़े:-बीजेपी के साथ अखिलेश यादव व मायावती की उड़ी नीद, कांग्रेस करेगी इन दलों से गठबंधन
अखिलेश यादव का आजमगढ़ संसदीय सीट से चुनाव लडऩे की अटकले लग रही है। माना जा रहा है कि पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी मायावती संभाल सकती है और पूर्वी यूपी में गठबंधन के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं यदि अखिलेश इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनका सामना बीजेपी के बाहुबली रमाकांत यादव से होगा और जबरदस्त चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े:-यूपी के बाहुबली से डरे बिहार के न्यायाधीश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगायी गुहार, कहा मेरी जान को खतरा है
वर्ष 2009 में बीजेपी के सांसद रहे रमाकांत यादव को लोकसभा चुनाव 2014 में भी टिकट मिला था। आजमगढ़ में 30 प्रतिशत यादव व 10 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम है। बीजेपी के पास आजमगढ़ में यादव का इतना बड़ा अन्य नेता नहीं था इसलिए रमाकांत यादव की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव लड़ गये थे। मुलायम सिंह यादव 3,40,306 मत पाकर इस सीट से चुनाव जीत गये थे। दूसरे नम्बर पर बाहुबली रमाकांत यादव आये थे उन्हें 277,102 मत मिले थे जबकि तीसरे नम्बर पर 2,66,528 वोट पाकर बसपा के गुड्डू जमाली तीसरे नम्बर पर आये थे। माना जा रहा था कि मुलायम सिंह ने यहां पर मेहनत नहीं की होती तो रमाकांत की चुनौती का सामना करना आसान नहीं था।
यह भी पढ़े:-लैपटाप लेकर चलने वाले चौकी इंचार्ज का रेप पीडि़ता से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित