scriptRailway Alert: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, 23 ट्रेनों का बदला रूट  | Railway Alert Indian Railway canceled 10 trains changed routes of 23 trains | Patrika News
वाराणसी

Railway Alert: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, 23 ट्रेनों का बदला रूट 

Railway Alert: रेल से यात्रा करने वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। रेलवे ने वाराणसी से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

वाराणसीSep 03, 2024 / 01:46 pm

Sanjana Singh

Railway Alert

Railway Alert

Railway Alert: वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रूट पर दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान रेलवे ने 12 से 14 सितंबर तक बनारस इंटरसिटी निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा वाराणसी रूट की कई ट्रेनों को 22 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। इस बीच अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों के रूट बदले रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि प्रयागराज-वाराणसी रूट की ट्रेनें प्रभावित हैं। कई के संचालन में बदलाव है। यात्री 139 नंबर पर सही जानकारी ले सकते हैं। 

ये ट्रेनें 12-22 सितंबर के बीच रद्द रहेंगी

indian Railways
बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर को एक और 22 सितंबर को दो घंटे रीशेड्यूल होगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

10, 11 और 12 सितंबर को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20503), 13 और 14 सितंबर को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20504), 12 सितंबर को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20506) वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।
8 और 15 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनस-बलिया स्पेशल (04498) और 9 व 16 सितंबर को बलिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (04497) लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

13 सितंबर को हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (12353), 12 सितंबर को कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (13167), 14 सितंबर आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13168), 12 सितंबर को वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (14865) और 11 सितंबर को जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (14866) वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
2 से 21 सितंबर तक ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107), 3 से 22 सितंबर तक बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11108), 3 से 22 सितंबर तक छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस (15159), 2 से 21 सितंबर तक दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी के रास्ते जाएगी।
7, 14 व 21 सितंबर को मऊ-एलटीटी एक्सप्रेस (15181), 2, 9 व 16 सितंबर को एलटीटी-मऊ एक्सप्रेस (15182) प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औड़िहार के रास्ते जाएगी।

8 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (20941) और 10 सितंबर गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (20942) वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते जाएगी।
10 व 14 सितंबर को गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (22433) और 9 व 13 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (22434) प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलेगी।

4, 11 व 18 सितंबर को मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल (09183) और 6, 13 व 20 सितंबर को बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09184) प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएंगी।
3 से 22 सितंबर तक गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15018) और 2 से 21 सितंबर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

Hindi News / Varanasi / Railway Alert: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, 23 ट्रेनों का बदला रूट 

ट्रेंडिंग वीडियो