scriptOctober Holidays: खुशखबरी! अक्टूबर में छुट्टीयों की भरमार, बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर में रहेगा 10 दिनों का सार्वजनिक अवकाश | Public Holidays: Good news - there will be holidays in October, 10 days of public holiday in banks, schools and offices | Patrika News
वाराणसी

October Holidays: खुशखबरी! अक्टूबर में छुट्टीयों की भरमार, बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर में रहेगा 10 दिनों का सार्वजनिक अवकाश

Public Holidays: अक्टूबर महीने में कई दिन का सार्वजानिक अवकाश रहेगा। स्कूल, बैंक और दफ्तर सभी बंद रहेंगे। इस महीने त्योहार के सीजन में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लीजिए।

वाराणसीOct 02, 2024 / 10:02 am

Krishna Rai

Public Holidays in October: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अक्टूबर का महीना छुट्टियों भरपूर रहने वाला है। इस महीने में बच्चों के साथ बड़ों की भी मौज रहेगी, क्योंकि अक्टूबर में दशहरा, दीवाली और नवरात्रि जैसे बड़े त्योहार और कुछ विशेष दिन आने वाले हैं। अक्टूबर माह में कई दिन स्कूल, बैंक और अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। छुट्टियों के दिन में अगर आप अपने परिवार या फ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। आइए बताते हैं कि अक्टूबर महीने में कितने की छुट्टी रहने वाली है।
इस महीने कब-कब छुट्टी
Public Holidays: अक्टूबर महीने में पहली छुट्टी 2 तारीख को ही है। गांधी जयंती के दिन उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी रहती है, ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर सब बंद रहते हैं। इसके अलावा इस वर्ष अक्टूबर महीने के शुरूआती दिनों में ही दुर्गा पूजा भी मनाया जाने वाला है। नवरात्रि के कारण इस बार लगातार 10,11 और 12 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। फिर अगले दिन रविवार है, तो ऐसे में सभी को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस माह के अंत में दीपावली का त्योहार भी है। दिवाली के मौके पर यूपी में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस 31 अक्टूबर को बंद रहेगें। सभी रविवार को मिलाकर देखा जाए तो अक्टूबर में लगभग 9 दिनों का सार्वजनिक अवकाश मिलने वाला है।
Public holidays
अक्टूबर में छुट्टियों की लिस्ट (public Holidays List)
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
6 अक्टूबर- रविवार
10 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी
11 अक्टूबर- दुर्गा नवमी
12 अक्टूबर- विजयादशमी
13 अक्टूबर- रविवार
20 अक्टूबर- रविवार
27 अक्टूबर- रविवार
31 अक्टूबर- दीपावली का सर्वजनिक अवकाश रहेगा।

Hindi News / Varanasi / October Holidays: खुशखबरी! अक्टूबर में छुट्टीयों की भरमार, बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर में रहेगा 10 दिनों का सार्वजनिक अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो