“शिक्षा और रोजगार के नाम पर नहीं किया वोट”
PK ने कहा कि बिहार (Bihar) के लोगों ने राम मंदिर, अनाज और बिजली के लिए वोट किया लेकिन कभी भी अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट नहीं किया। वोट आपने किस पार्टी को दिया इसका महत्व नहीं है, महत्व इस बात का है कि वोट आपने किसलिए दिया है। आपने राम मंदिर के लिए वोट किया तो राम मंदिर बना है। आपने अनाज के लिए वोट किया तो आपको अनाज मिल रहा है। बिजली के लिए वोट किया तो नीतीश (Nitish) के राज में बिजली आई है। लेकिन आप लोगों ने कभी अपने बच्चे की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं किया। इसलिए आपके बच्चे अनपढ़ और बेरोजगार रह गए। यदि आपको पढ़ाई और रोजगार चाहिए तो एक बार इसके लिए वोट देना होगा।
“हिंदू-मुस्लिम बनकर दिया वोट”
पार्टी की लांचिंग के समय प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों ने हिंदू-मुस्लिम बनकर वोट दिया है। चुनाव से पहले लोगों ने कहा था कि हमारी और हमारे गांव की दशा कुछ भी हो, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। बिहार में नाली, गली, स्कूल और अस्पताल नहीं बने, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बन गया।