scriptPublic Holidays: बड़ी खुशखबरी! छुट्टी का कन्फ्यूजन खत्म, तीन दिन के सार्वजानिक अवकाश की घोषणा | Public Holidays: good news! Confusion over holidays ends, announcement of three-day public holiday | Patrika News
वाराणसी

Public Holidays: बड़ी खुशखबरी! छुट्टी का कन्फ्यूजन खत्म, तीन दिन के सार्वजानिक अवकाश की घोषणा

Public holiday good news: उत्तर प्रदेश में नवरात्रि और दशहरा मैं छुट्टी को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा था। हालांकि अब स्पष्ट हो गया है कि तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसमें स्कूल कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

वाराणसीOct 11, 2024 / 08:27 am

Krishna Rai

Public holidays: यूपी के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि अब तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसमें स्कूल कॉलेज और सभी दफ्तर बंद रहेंगे। पहले नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी, जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक 11 अक्टूबर को नवमी है। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था। हालांकि मांगों के बाद योगी सरकार ने इसपर फैसला लिया और शुक्रवार, शनिवार, रविवार तीन की सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और दफ्तर( public holidays)
Public holiday good news: दशहरा को लेकर स्कूलों में पहले से ही 3 दिन का अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि सरकारी दफ्तर शुक्रवार को खुले थे, लेकिन यूपी सरकार की घोषणा के बाद कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई और शुक्रवार को भीलोगों को छुट्टी मिली।

Hindi News / Varanasi / Public Holidays: बड़ी खुशखबरी! छुट्टी का कन्फ्यूजन खत्म, तीन दिन के सार्वजानिक अवकाश की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो