यह भी पढ़े:-BHU में होगी भूत विद्या कोर्स की पढ़ाई, सर्टिफिकेटधारी को मिलेगा कमाने का मौका
एडीजी जोन बृजभूषण ने कहा कि 10 दिसम्बर से लेकर आज तक जोन में कुल 19 एफआईआर दर्ज की गयी है इसमे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से लेकर विरोध से जुड़े अन्य मामले शामिल है। 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 151 के उल्लंघन में लगभग 500 लोग पकड़े गये थे जिसमे से लगभग 100 लोगों को जेल भेजा गया है अन्य को छोड़ दिया गया है। एडीजी ने कहा कि पर्याप्त प्रमाण मिलने पर ही पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है किसी निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर ही कार्रवाई हो रही है। एडीजी जोन ने कहा कि हमारे जोन में किसी तरह की हिंसा नहीं हुई है आज भी स्थिति शांतिपूर्ण है। जिला प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पीस कमेटी की बैठक कर लोगों का भ्रम दूर किया है इसलिए शांति कायम है।
यह भी पढ़े:-वरूणा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए लगाया गया अर्पण कलश