प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहांर से वह सबसे पहले राजातालाब के खजुरी जाएंगे, जहां वह राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन का उद्घघाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। यहां से पीएम हेलिकाॅप्टर से गंगा पार डोमरी (सूजाबाद) पहुंचेंगे और वहां से लग्जरी क्रूज शिप पर सवार होकर काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे। पीएम वहां चल रहे विश्वनाथ काॅरिडोर के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचकर वहां देव दीपावली का पहला दिया जलाएंगे। इसके आधे घंटे के अंदर ही गंगा तट पर दोनों ओर 15 लाख से अधिक दिये जगमगाने लगेंगे। प्रधानमंत्री छोटा सा संबोधन करेंगे और फिर वहां से लग्जरी क्रूज शिप पर सवार होकर देव दीपावली के नजारे देखेंगे। इस दौरान वह चेतसिंह घाट स्थित महाराजा चेतसिंह के किले पर आयोजित लेजर शो भी देखेंगे।
पीएम का काफिला संत रविदास घाट से लंका, बरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, अर्दली बाजार, गिलट बाजार, हरहुआ और रिंग रोड होते हुए सानरनाथ पहुंचेगा। वहां वो बुद्घ उपदेश स्थली पर लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। वहां से रात 8.50 पर पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे, जहां से दिल्ली जाएंगे।