यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए यहां पर अमित शाह डालेंगे चार दिनों तक डेरा
पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में 10 हजार से अधिक जवान तैनात होंगे। इसमे पुलिस, पीएससी, पैरामिलेक्ट्री भी शामिल है। पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15 आईपीएस की तैनात की गयी है। इसके अतिरिक्त सादे वेश में भी पुलिस के जवान रोड शो वाले दिन विभिन्न जगहों पर तैनात होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो जिन जगहों से जाना हैं वहां रहने वाले लोगों, दुकानदार आदि का सत्यापन कराया जा रहा है। साथ ही छतो तक पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने की योजना है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आजम खा पर बड़ा पलटवार, बेटे को लेकर दिया यह बयान
पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 25 अप्रैल को वाराणसी आने वाले हैं। इस दिन शाम को रोड शो करने के बाद पीएम मोदी डीरेका में रात्रि प्रवास कर सकते हैं जबकि पीएम मोदी के आने से पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शहर में पहले से मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमेठी कोठी में रात्रि प्रवास करेंगे। पुलिस प्रशासन ने दोनों ही जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रबंध किये हैं।
यह भी पढ़े:-गजब है इन बाहुबलियों की कहानी, किसी ने शुरू की नयी सियासी पारी तो किसी को नहीं मिला बड़े दल का टिकट