scriptPM मोदी ने विश्व की सबसे लंबी जल यात्रा करने वाले क्रूज ‘गंगा विलास’ को दिखाई झंडी | PM Narendra Modi flagged off Ganga Vilas cruised off by clapping | Patrika News
वाराणसी

PM मोदी ने विश्व की सबसे लंबी जल यात्रा करने वाले क्रूज ‘गंगा विलास’ को दिखाई झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यानी आज ‘गंगा विलास क्रूज’ को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया।

वाराणसीJan 13, 2023 / 11:41 am

Anand Shukla

krooj.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रूप से वाराणसी में ‘गंगा विलास क्रूज’ को हरी झंडी दिखाई। घाट पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। ‘गंगा विलास क्रूज’ वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3 हजार 2 सौ किलोमीटर की यात्रा करेगी। यह दुनिया की सबसे लंबी जल यात्रा करने होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल और उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया।

***** गंगा के किनारे के लोगों का नहीं हुआ विकास”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर-हर महादेव से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “गंगा हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा नहीं है। यह भारत की तपस्या की साक्षी है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि गंगा के किनार के लोग पिछड़ते चले गए। इसकी वजह से गंगा किनारे के लाखों लोगों का पलायन हुआ, इसीलिए हमने नमामि गंगे शुरू की।”
“ भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा”
पीएम मोदी ने कहा, “गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
आज एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अंतर्देशीय जलमार्ग की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”

“जलमार्ग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी अच्छे हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जलमार्ग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी अच्छे हैं। किराया भी कम लगता है। भारत में जो नदियां हैं, वे लोगों और सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग की जा सकती हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए कनेक्टिविटी जरूरी है। पीएम मोदी ने सभी क्रूज यात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।”
कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा कई दिग्गज नेता थे मौजूद
रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपना संबोधन दिया। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा का ने भी संबोधन दिया। इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

Hindi News / Varanasi / PM मोदी ने विश्व की सबसे लंबी जल यात्रा करने वाले क्रूज ‘गंगा विलास’ को दिखाई झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो