scriptपीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन | pm modi proponent in election annapurna shukla husband passed away | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन

प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बेनी माधव शुक्ला (98) का रविवार सुबह वाराणसी में निधन हो गया।

वाराणसीDec 13, 2020 / 05:00 pm

Karishma Lalwani

पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन

पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन

वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बेनी माधव शुक्ला (98) का रविवार सुबह वाराणसी में निधन हो गया। प्रो. शुक्ला बीएचयू रसायन विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद करौंदी स्थित नंद नगर अपने आवास पर पत्नी प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला के साथ रह रहे थे। बता दें कि प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला बीएचयू महिला महाविद्यालय की प्राचार्या रह चुकी हैं। प्रोफेसर बेनी माधव की मौत की सुचना मिलते ही उनके घर पर बीएचयू के शिक्षकों, शुभचिंतकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर शुक्ला के चार बेटे हैं जिनमें से तीन आस्ट्रेलिया में रहता है जबकि एक उनके साथ रहता था।

Hindi News / Varanasi / पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो