पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन
प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बेनी माधव शुक्ला (98) का रविवार सुबह वाराणसी में निधन हो गया।
पीएम मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति का निधन
वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव में उनकी प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला के पति व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बेनी माधव शुक्ला (98) का रविवार सुबह वाराणसी में निधन हो गया। प्रो. शुक्ला बीएचयू रसायन विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद करौंदी स्थित नंद नगर अपने आवास पर पत्नी प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला के साथ रह रहे थे। बता दें कि प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला बीएचयू महिला महाविद्यालय की प्राचार्या रह चुकी हैं। प्रोफेसर बेनी माधव की मौत की सुचना मिलते ही उनके घर पर बीएचयू के शिक्षकों, शुभचिंतकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर शुक्ला के चार बेटे हैं जिनमें से तीन आस्ट्रेलिया में रहता है जबकि एक उनके साथ रहता था।