scriptPM Kisan 18th Installment: 71 हजार किसानों के खाते में नहीं आई PM सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यहां करें शिकायत | PM Kisan 18th Installment 71 thousand farmers did not get amount of PM Samman Nidhi Yojana know how to complain | Patrika News
वाराणसी

PM Kisan 18th Installment: 71 हजार किसानों के खाते में नहीं आई PM सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यहां करें शिकायत

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: वाराणसी के करीब 71 किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आए हैं। आइए जानते हैं कि अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है तो आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं…

वाराणसीOct 15, 2024 / 03:20 pm

Sanjana Singh

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी थी। इसके जरिए 9.40 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई थी। ऐसे में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आए हैं। यूपी के वाराणसी जिले के 71 हजार 504 किसान अब भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

17वीं किस्त आई, लेकिन 18वीं नहीं

यह इंतजार केवल बनारस ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई अन्य जिलों के काफी संख्या में किसान कर रहे हैं। इन सबके खाते में सम्मान निधि की 17वीं किस्त आई थी, लेकिन 18वीं किस्त नहीं आई। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सरकार के गठन के बाद 18 जून को 2 लाख 84 हजार 146 किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी की थी।
यह भी पढ़ें

सपा के लिए कांग्रेस का साथ रखना क्यों बना मजबूरी? जानें क्या है आगे का प्लान

मात्र 2 लाख किसानों के खाते में आई 18वीं किस्त

पांच अक्टूबर को 2 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में ही 18वीं किस्त आ पाई। 71 हजार 504 किसानों के खातों में निधि का पैसा नहीं पहुंचा। कृषि विभाग के उपनिदेशक एके सिंह का कहना है कि पोर्टल पर अपडेट डाटा उपलब्ध नहीं होने से वास्तविक कटौती वाले किसानों की संख्या पता नहीं चल पाई। पात्रों के सत्यापन में सरकार की ओर से सख्ती की गई है।
यह भी पढ़ें

सरकार की सबसे शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, करना होगा ये काम

यहां कर सकते हैं शिकायत

अगर आप भी उन किसानों की श्रेणी में आते हैं, जिनके खाते में अब तक पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आए हैं तो परेशान मत होइए। आप पीएम किसान के टोल-फ्री हेल्पलाइन  011-23381092 पर कॉल कर इस मामले की पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर जाकर भी मदद ले सकते हैं।

Hindi News / Varanasi / PM Kisan 18th Installment: 71 हजार किसानों के खाते में नहीं आई PM सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यहां करें शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो