scriptऱेलवे फाटक को बैरिकेडिंग लगा किया बंद, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन | people protest after Manduadih Vegetable Market Railway Gate closed | Patrika News
वाराणसी

ऱेलवे फाटक को बैरिकेडिंग लगा किया बंद, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थायी रुप से मार्ग बंद होने से लोगों की बढ़ गयी परेशानी, मंडुवाडीह सब्जी मंडी के पास है रेलवे फाटक

वाराणसीDec 14, 2019 / 03:34 pm

Devesh Singh

People Protest

People Protest

वाराणसी. मंडुवाडीह सब्जी मंडी के पास रेलवे फाटक संख्या- तीन ए को स्थायी रुप से बंद कर दिया गया है। शनिवार को जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहा से हटा कर प्रदर्शन समाप्त कराया। स्थानीय लोगों में फाटक बंद होने से आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े:-बनारस घूमने आये तो जरूर करे बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन
People Protest
IMAGE CREDIT: Patrika
सब्जी मंडी के पास रेलवे फाटक है, जहां से लोग इधर से उधर जाते हैं। शुक्रवार की देर रात को रेलवे अधिकारियों के साथ राजकीय रेलवे पुलिस, भेलूपुर व मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे का गाटर लगा कर आवागन बंद करा दिया। रात होने के चलते स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पायी थी लोगों ने सुबह फाटक स्थायी रुप से बंद देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन वह किसी काम नहीं आया। स्थानीय लोग अब आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
यह भी पढ़े:-Weather Alert- शहर में देर रात ओले गिरने से बढ़ी ठंड, अब पडेगा घना कोहरा
मंडुवाडीह-महमूरगंज रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद से फाटक के बंद होने की थी चर्चा
मंडुवाडीह-महमूरगंज रेलवे ओवरब्रिज नहीं बना था तो इस रेलवे फाटक पर काफी दबाव था लेकिन ओवरब्रिज बन जाने के बाद से इस मार्ग पर दबाव बहुत कम हो गया था। रेलवे फाटक का उपयोग स्थानीय लोग अधिक करते थे। पूर्व में भी इस फाटक को बंद करने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते रेलवे अधिकारियों को अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी। इसके बाद दूसरी बार इस मार्ग को बंद करने में कामयाब हो गये। रेलवे फाटक बंद होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े:-बनारस में अनोखी शादी, दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनायी प्याज व लहसुन से बनी माला

Hindi News / Varanasi / ऱेलवे फाटक को बैरिकेडिंग लगा किया बंद, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो