वाराणसी. दीपावली के दिन हवाई सफर करने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर जाना अब और आसान होगा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इन शहरों के लिये एक ही दिन में पांच सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसमें दे विमान गो एयर के और तीन स्पाइस जेट के हैं। सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है और नई विमान सेवाओं से पर्यटकों की आवाजाही में और इजाफा होगा। विंटर सीजन लागू हो जाने से कई विमानों के समय में भी बदलाव होगा।
नई विमान सेवाएं
वाराणसी से जयपुर
वाराणसी से दिल्ली
वाराणसी से हैदराबाद
वाराणसी से चेन्नई
वाराणसी से मुंबई
स्पाइसजेट एसजी 2985
जयपुर से सुबह 5.50 बजे उड़ान भरेगा, सुबह 7.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा।
स्पाइस जेट एसजी 2196 वाराणसी से सुबह 8.05 बजे उड़ान भरेगा, 9.35 बजे दिल्ली उतरेगा।
स्पाइसजेट एसजी 635 वाराणसी से दोपहर 1.20 बजे उड़ान भरेगा और शाम 3.55 बजे हैदराबाद उतरेगा।
इंडिगो 6ई 0514
वाराणसी से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरेगा और 3.05 बजे चेन्नई उतरेगा।
इंडिगो 6ई 0264 वाराणसी से दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 2.40 बजे मुंबई उतरेगा।
स्पाइसजेट एसजी 2986 वाराणसी से दोपहर 12.15 बजे उड़ान भरकर 2.10 बजे जयपुर पहुंचेगा।
स्पाइस जेट एसजी 2195 दिल्ली से 10.10 बजे उड़ान भरेगा और इसके वाराणसी पहुंचने का समय दोपहर 11.55 बजे होगा।
स्पाइसजेट एसजी 422 हैदराबादसे दिन में 11.05 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.50 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
इंडिगो 6ई 0513 चेन्नई से 9.20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
इंडिगो 6ई 0495 मुंबई से सुबह 09.20 बजे उड़ेगा और 11.25 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Varanasi / खुशखबरी- इस सिटी से पांच शहरों के लिये नई विमान सेवा, जानिये पूरा शेड्यूल