बता दें कि शासन की मंशा है कि जिले की हर तहसील में एक फायर स्टेशन हो। इसी सोच के तहत पिंडरा का फायर स्टेश तैयार हो गया है अब राजातालाब तहसील में भी जल्द ही एक और फायर स्टेशन बनाया जाएगा, ताकि किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सके।
पिंडरा तहसील में जिले के पांचवां फायर स्टेशन स्थापित हो गया है। इस फायर स्टेशन से करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया तथा किसानों के उत्पाद की सुरक्षा हो सकेगी। दरअसल अब तक ग्रमीण क्षेत्र में आगजनी होने पर शहर से दमकल भेजना होता रहा। ऐसे में अक्सर ट्रैफिक में फंसने के चलते दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंच पाती थी जिससे किसानो को काफी नुकसान होता था। किसानों के हित को देखते हुए ही इस फायर स्टेशन की स्थापना की गई है।
वाराणसी•Jun 21, 2022 / 05:30 pm•
Ajay Chaturvedi
पिंडरा तहसील में बना जिले का पांचवां फायर स्टेशन
Hindi News / Varanasi / बनारस के पिंडरा तहसील में बना नया फायर स्टेशन