वाराणसी

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर दिया यह जवाब

लोकसभा चुनाव 2019 में लडऩे को लेकर भी किया खुलासा, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीJul 17, 2018 / 07:42 pm

Devesh Singh

Abbas Ansari

वाराणसी.बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी की मौत पर अपनी बात कही। अब्बास अंसारी ने लोकसभा चुनाव 2019 में लडऩे की बात को लेकर भी खुलासा कर दिया है। बनारस में बसपा सम्मेलन में भाग लेने आये अब्बास अब पिता की राजनीतिक उत्तराधिकारी को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हो गये हैं। विधानसभा चुनाव भले ही जीत नहीं पाये हैं लेकिन अब मजे हुए राजनेता की तरह लोगों की बातों को जवाब दे रहे हैं।
यह भी पढ़े:-नीतीश कुमार के बाद इस सहयोगी दल ने भी बीजपी के साथ मिल कर चुनाव लडऩे के दिये संकेत



बसपा सम्मेलन में भाग लेने आये अब्बास अंसारी ने साफ कर दिया है कि जैसे बसपा सुप्रीमो मायावती निर्देश देगी। उसका पालन किया जायेगा। बसपा सुप्रीमो पार्टी के प्रचार के लिए कहेगी तो हमारा परिवार प्रचार में जुट जायेगा। यदि चुनाव लडऩे को कहा जायेगा तो भी उनके निर्देश का पालन किया जायेगा। अब्बास अंसारी ने कहा कि बीजेपी का सच सभी ने देख लिया है। बीजेपी का झूठ जनता के साथ आ चुका है इसलिए प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए बसपा के सभी कार्यकर्ता जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि दलित व मुसलमानों के साथ अन्य लोगोंं के बीच जाकर बसपा सुप्रीमो का विचार पहुंचाया जायेगा। मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई मौत पर अब्बास अंसारी ने सीधे कुछ नहीं कहा है इतना कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पर मीडिया को लिखना चाहिए। मीडिया को सब पता रहता है मीडिया जब लिखना शुरू करेगा तो हम भी बयान देंगे।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के बहुत काम आ रही है इस संस्था की रिपोर्ट, हकीकत की मिल रही जानकारी
कहा अल्लाह के हाथ में है मौत व जीवन देना
मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर कहा कि मौत व जीवन देना अल्लहा के हाथ में होता है। सभी की मौत का समय निर्धारित होता है जब वह समय आ जाता है तो कोई बच नहीं सकता है इसलिए मौत को लेकर कुछ कहना सही नहीं होगा। अब्बास अंसारी के पहुचने से बसपा के सम्मेलन में जोश भर गया। सबसे अधिक प्रसन्नता बसपा के युवा कार्यकर्ताओं को हुई। अब्बास अंसारी के साथ सेल्फी खीचवाने वालों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़े:-इस सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं पता देश के पीएम का नाम, अखिलेश यादव को बताया प्रदेश का सीएम
लोकसभा चुनाव में कर सकते हैं दावेदारी
लोकसभा चुनाव2019 में अब्बास अंसारी अपनी दावेदारी कर सकते हैं। अब्बास अंसारी की बात से साफ हो जाता है कि यदि बसप सुप्रीमो मायावती का निर्देश मिलता है तो वह चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। यूपी में पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह को रोकने के लिए अखिलेश यादव व मायावती ने गठबंधन करने की तैयारी की है। गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो सकती है ऐसे में सभी दल को अधिक सीट नहीं मिल पायेगी। अंसारी परिवार में पहले से ही मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी की चुनाव लडऩे की दावेदारी रहती है अब इस इस सूची में अब्बास अंसारी का भी नाम जुड़ गया है देखना है कि बसपा से अंसारी परिवार को कितनी सीट मिलती है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का पदाधिकारियों को दिये खास निर्देश का खुलासा, पूरी हुई योजना तो दरक जायेगी महागठबंधन की जमीन

Hindi News / Varanasi / बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर दिया यह जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.