सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए आशुतोष टंडन ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष गैरजिम्मेदाराना भूमिका निभा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के अगामी बजट पर उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में हमारी सरकार आयी है तब से जनहित योजनाओं की झड़ी लग गयी है। सभी लोगों को शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना कार्ड मिले। मुझे विश्वास है कि अगामी बजट में भी जनहित योजना देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। गंगा यात्रा के प्रश्र पर कहा कि 27 तक 31 जनवरी तक यह यात्रा निकलेगी। प्रदेश में 1027 किलोमीटर रूट पर यह यात्रा होगी। बिजनौर के पास गंगा प्रदेश में प्रवेश करती है। गाजीपुर तक यात्रा का रूट निर्धारित किया गया है। बिजनौर में गंगा यात्रा आरंभ के समय सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगी। जबकि गाजीपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यात्रा को प्रारंभ करायेंगी। दोनों ही जगहों से निकली यात्रा 31 जनवरी को कानपुर जाकर समाप्त होगी। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि यात्रा के रूट में आने वाले गांव व क्षेत्र में लोगों को निर्मल गंगा के प्रति जागरूक किया जायेगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता होगी। विभिन्न विभाग के लोग अपने स्टॉल के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि बनारस में यह यात्रा 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रवेश करेगी और जिले से 29जनवरी को रवाना होगी। दो जगह आते व दो जगह जाते समय स्वागत सभा होगी। चौपाल लगाये जायेंगे। मानव श्रृंखला निकाली जायेगी।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव की बढ़ती जा रही ताकत, साध रहे यह समीकरण