डीरेका में होने वाले कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए लखीमपुर खीरी से दुर्गेश दुबे व बाराबंकी से कनक तिवारी आये थे। इनके साथ डा.अनिल सिंह भी थे। तीनों ही बीती रात काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करते हैं और फिर मणिकर्णिका घाट घूमते हुए हरिश्चन्द्र घाट की तरफ जाने लगे थे। कवियों का आरोप है कि ललिता घाट के पास एक दर्जन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने दुर्गेश के गले की चेन, कनक का मोबाइल व उनके पास रखा हुआ २० हजार रुपये भी लूट लिए। कवियों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में कवियों के सिर में गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद पीडि़त सीधे चौक थाने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कहते हुए कवियों को दशाश्वमेध थाने जाने को कहा। इसके बाद काफी देर तक पुलिस थाना विवाद में उलझी रही। बाद में यह मामला दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का निकला और पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की है। मौके पर गये दरोगा ने जब घटना के बाबत स्थानीय लोगों से पूछताछ की है तो कुछ लोगों के नाम निकल कर सामने आये हैं।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो के लिए बीजेपी बांट रही आमंत्रण, इतने लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी