scriptBHU में मनी दीपावली, हजारों दीपों से जगमगा उठी सर्व विद्या की राजधानी | Malviya Diwali celebrated in BHU | Patrika News
वाराणसी

BHU में मनी दीपावली, हजारों दीपों से जगमगा उठी सर्व विद्या की राजधानी

छात्रावास भी हुए जगमग

वाराणसीDec 25, 2016 / 07:07 pm

Ajay Chaturvedi

 Malviya Diwali in  BHU

Malviya Diwali in BHU

वाराणसी. मालवीय जयंन्ती के उपलक्ष्य में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार की शाम मालवीय दीपावली मनाई गई। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पीके शर्मा की अगुवाई में एनएसएस के पांच सौ स्वयं सेवको ने मुख्य परिसर के एलडी गेस्ट हाउस से सिंह द्वार तक 15 हजार दीपक जलाए।




मालवीय दीपावली का शुभारम्भ मालवीय भवन पर कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. केपी उपाध्याय, वित्ताधिकारी डॉ. एमआर पाठक, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो. ओएन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।



 Malviya Diwali in BHU



मालवीय दीपावली मिर्जापुर स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में भी मनाई गई। इस उपलक्ष्य में 11,000 दीपक जलाए गए। कार्यक्रम में प्रो. आरपी शुक्ला, एनएसएस के समन्वयक डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ मनोज सिंह आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त समस्त छात्रावासो में भी मालवीय दीपावली मनाई गई। छात्रो ने दीपको से छात्रावासो को सजाया।


Hindi News / Varanasi / BHU में मनी दीपावली, हजारों दीपों से जगमगा उठी सर्व विद्या की राजधानी

ट्रेंडिंग वीडियो