वाराणसी

मोदी कैबिनेट में पूर्वांचल से इस नेता को मिली जगह, दूसरी बार बने हैं सांसद

छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं।

वाराणसीMay 30, 2019 / 08:17 pm

Akhilesh Tripathi

महेंद्र नाथ पांडेय

वाराणसी. यूपी के पूर्वांचल से मोदी मंत्रिमंडल में चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को जगह दी गई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। महेंद्र नाथ पांडेय छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं। वह वर्तमान में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं । 2014 की मोदी सरकार में उन्हें मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री बनाया गया था, मगर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
 

यह भी पढ़ें

यूपी में बीजेपी की सहयोगी अपना दल को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट से बाहर हुईं अनुप्रिया पटेल

 

महेंद्र नाथ पांडेय यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान काफी सक्रिय थे और उन्हें मोदी और अमित शाह का करीबी भी माना जाता है । 2019 में महेंद्र नाथ पांडेय दुबारा चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, हालांकि जीत के लिये उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने सपा के सपा प्रत्याशी संजय चौहान को मात्र 13959 मतों से हराया।
 

 

Hindi News / Varanasi / मोदी कैबिनेट में पूर्वांचल से इस नेता को मिली जगह, दूसरी बार बने हैं सांसद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.