प्रोटोकॉल के तहत दिया गनर कैंट थाने में दर्ज मुकदमें के अनुसार प्रभारी निरीक्षक वीआईपी सेल राघव प्रसाद ने बताया है कि महाठग अनूप चौधरी जिसे यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसने इस वर्ष 8 जनवरी, 9 जनवरी, 19 जनवरी, 6 मार्च, 18 अप्रैल, 15 मई, 11 जुलाई और 9 अक्टूबर को वीआईपी बनकर काशी यात्रा की और फर्जी लेटर जो उसने पुलिस आयुक्त, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रोटोकॉल और पर्यटन विभाग को मेल किया था के आधार पर सरकारी गनर मुहैया कराया गया, जिसेक साथ उसने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन और शहर भ्रमण किया। उसके पकड़े आने के बाद जांच में पता चला की सभी लेटर फर्जी हैं।
जयपुर में सीबीआई ने टेकओवर किया है केस महाठग अनूप चौधरी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कैंट थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। बता दें कि महाठग अनूप चौधरी की गिरफ्तारी राजस्थान के जयपुर में दर्ज केस को सीबीआई द्वार टेकओवर के बाद दाखिल किए गए आरोप पत्र के बाद की गई है। इसके अलावा उसके ऊपर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली, शामली और अमरोहा में भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने उसपर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।