scriptमहाशिवरात्रि से पहले काशी में बाबा भोलेनाथ की हुई हल्दी रस्म, महिलाओं ने गाये मंगल गीत | Mahashivratri Shiv Parvati Marriage Rituals Festival Start in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि से पहले काशी में बाबा भोलेनाथ की हुई हल्दी रस्म, महिलाओं ने गाये मंगल गीत

महंत आवास पर शुरू हुआ शिव पार्वती के विवाह उत्सव का क्रम
बाबा को ठंडई, पान और मेवे का लगा भोग

वाराणसीMar 10, 2021 / 02:24 pm

रफतउद्दीन फरीद

Shiv Parvati Vibah

शिव पार्वती विवाह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. महाशिवरात्रि से पहले ही काशी शिवमय हो गई है। शिव पार्वती के विवाह के उत्सव और सस्मों का क्रम शुरू हो गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर शिव-पार्वती विवाह के उत्सव का क्रम मंगलवार से शुरू हो चुका है। महंत आवास पर संध्या बेला में बाबा को हल्दी लगाई गई। महिलाई ने मंगल गीत गाए। इसके पहले बसंत पंचमी पर बाबा काशी विश्वनाथ की प्रतिमा का तिलकोत्सव हुआ थाा।


महंत आवास पर बाबा के विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हल्दी की रस्म के लिये गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची। एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था दूसरी तरफ बाबा को हल्दी लगाई जा रही थी। बाबा के तेल-हल्दी की रस्म महंत डा. कुलपति तिवारी के सानिध्य में हुई। मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो रहा था। ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए।


‘भोले के हरदी लगावा देहिया सुंदर बनावा सखी…’,‘पहिरे ला मुंडन क माला मगर दुल्हा लजाला…’, ‘दुल्हा के देहीं से भस्मी छोड़ावा सखी हरदी लगावा ना…’,‘शिव दुल्हा के माथे पर सोहे चनरमा…’,‘अड़भंगी क चोला उतार शिव दुल्हा बना जिम्मेदार’, आदि हल्दी के पारंपरिक शिवगीतों में दुल्हे की खूबियों का बखान किया गया।


साथ ही दूल्हन का ख्याल रखने की ताकीद भी की जा रही थी। मंगल गीतों में यह चर्चा भी की गई कि विवाह के लिए तैयारियां कैसे की जा रही हैं। नंदी, सृंगी, भृंगी आदि गण नाच नाच कर सारा काम कर रहे हैं। शिव का सेहरा और पार्वती की मौरी कैसे तैयार की जा रही है। हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए ‘साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..’ गीत गाकर महिलाओं ने भगवान शिव की रजत मूर्ति को चावल से चूमा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y2q2a

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि से पहले काशी में बाबा भोलेनाथ की हुई हल्दी रस्म, महिलाओं ने गाये मंगल गीत

ट्रेंडिंग वीडियो