वाराणसी

बीेजेपी नेता के पुत्र का हुआ अपहरण, पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर किया बरामद

पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 05, 2019 / 04:26 pm

Devesh Singh

BJP Leader

वाराणसी. लक्सा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बीजेपी नेता के पुत्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखायी और कुछ घंटे के अंदर ही बच्चे को एक होटल से बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बच्चे के पिता का आरोप था कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। इस बात को लेकर लक्सा थाने के बाहर गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में जाकर स्थिति सामान्य हुई।
यह भी पढ़े:-तो फिर टूट जायेगा बीजेपी व सुभासपा का गठबंधन, सपा-बसपा को होगा बड़ा फायदा

लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग निवासी अनिल बजाज ने बीती रात अपने पुत्र कार्तिक बजाज के अपहरण की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही लक्सा पुलिस सक्रिय हो गयी और शहर में ताबड़तोड़ दबिश डाली गयी। कुछ ही घंटे के अंदर होटल के एक बेसमेंट से लड़का बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर थाने के बाहर गहमागहमी का माहौल हो गया। बीजेपी नेता अनिल बजाज ने पहले आरोप लगाया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। इसी बात को लेकर थाने में घंटों पंचायत हुई। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। बीजेपी नेता अनिल बजाज का आरोप था कि कार्तिक के दोस्त ऋषि दो दिन पहले घर से चार लाख का जेवर चुरा कर ले गया था इसके बाद मुंह खोलने पर बेटे को अंजाम भुगतने की धमकी देता था। तहरीर के आधार पर लक्सा पुलिस ने ऋषि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। दशाश्वमेध सीओ प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। बच्चे के पिता ने जिन लोगों पर शक किया था उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े:-कमरे में बंदी बना कर रखे गये थे बुजुर्ग दम्पत्ति, पुलिस को व्हाट्सएप से मिला मैसेज तो हुआ खुलासा
वर्ष 2006 में अनिल बजाज के पुत्र की हो चुकी है हत्या
वर्ष 2006 में अनिल बजाज के पुत्र चिराग बजाज को 19 जून 2006 में अपहरण हो गया था। इसके बाद बीजेपी नेता के पुत्र का शव गंगा पार बरामद किया गया था। शहर के इस चर्चित मर्डर केस का बाद में खुलासा किया था और कई लोग जेल भेजे गये थे। इसके बाद अनिल बजाज के दूसरे पुत्र का भी अपहरण हुआ था लेकिन इस बार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़े:-पत्नी के फांसी लगाने के बाद पति ने गमछे से लटक कर दी जान

Hindi News / Varanasi / बीेजेपी नेता के पुत्र का हुआ अपहरण, पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर किया बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.