scriptजयंती पर नहीं कर पाये पूजा तो शनिदेव को ऐसे मना कर बनाये बिगड़े हुए काम | Lord Shani Dev Puja Vidhi in Saturday | Patrika News
वाराणसी

जयंती पर नहीं कर पाये पूजा तो शनिदेव को ऐसे मना कर बनाये बिगड़े हुए काम

न्याय के देवता हुए खुश तो पापों से मिलेगी मुक्ति, भक्त की भक्ति से प्रसन्न हुए शनिदेव तो पूरी हो जाती सभी मुराद

वाराणसीMay 18, 2018 / 04:14 pm

Devesh Singh

shani amavasya ke upay in hindi

shani amavasya ke upay in hindi

वाराणसी. न्याय के देवता शनिदेव की नाराजगी का तुरंत असर होता है। यदि शनिदेव नाराज हो गये हैं तो बनता हुआ काम भी बिगड़ जाता है। गुनाहों की माफी मांगने का सबसे अच्छा दिन शनि जयंती थी जो 15 मई को पड़ी थी यदि किसी कारण जयंती के दिन शनिदेव की पूजा नहीं कर पाये हैं तो प्रत्येक शनिवार को गुनाहों की माफी मांगने का मौका आपके पास है।
यह भी पढ़े:-फ्लाईआवेर हादसा:एमडी पद से हटाया लेकिन इस मलाईदार पद पर बरकरार रखी बादशाहत




न्याय के देवता शनिदेव को लेकर लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां है। लोगों को लगता है कि शनिदेव सिर्फ सजा ही देते हैं जबकि ऐसा नहीं है। सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है जो प्रत्येक मनुष्यों को उनके कर्मों की सजा देते हैं। अन्य देवताओं की तरह शनिदेव में भक्तों की भक्ति से खुश हो जाते हैं और गुनाहों की सजा कम कर देते हैं। शनिवार को शनिदेव का दिन माना जाता है और दिन भक्तों के पास शनिदेव को प्रसन्न कर पापों की माफी को पूरा मौका रहता है।
यह भी पढ़े:-EXCLUSIVE-मौत के फ्लाईओवर पर अब मजदूरों की बलि चढ़ाने की तैयारी
जानिए नाराज शनिदेव को कैसे मनाये
शनिदेव ऐसे देवता है जो बहुत जल्द ही भक्तों की पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं और आपके जीवन में आने वाले दु:खों को हर लेते हैं।
1-मंदिर जाकर शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने के बाद दीपक जलाये
2-बर्तन में तेल को रख लें और उसमे अपनी छवि को देखें। इसके बाद तेल चढ़ाने से अधिक फायदा होता है
3-शनिदेव को नीला फूल व नीला कपड़ा चढ़ाने से भी लाभ मिलता है
4-काला तिल, काला कपड़ा, उड़द की दाल, लौह का सामान आदि भी दान करना चाहिए
5-शनिदेव की प्रतिमा की आंख पर कभी नहीं देखना चाहिए। शनिदेव देव के पैरों पर देखते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए
6-शनिदेव मंदिर ? में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही जाना चाहिए
7-शनिदेव का दर्शन करने के बाद प्रभु हनुमान के दर्शन करने से अधिक लाभ मिलता है
8-पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करने के बाद वहां पर दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने भगदड़ में हुई मौत पर की थी यह कार्रवाई, फ्लाईओवर हादसे के बाद सीएम योगी सरकार पर उठ रहे सवाल

शनिवार को भूल कर नहीं करें यह काम
शनिवार को भूल कर यह काम नहीं करना चाहिए। शनिवार को मांस व मंदिरा से दूर रहते हुए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। पर पीड़ा से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार को सूर्य की अराधना से भी शनिदेव नाराज हो सकते हैं। कहा जाता है कि सूर्य पुत्र शनिदेव का अपने पिता से मतभेद था।
इन मंत्रों का करें जाप
ऊँ शम शनैश्चराय नम, ऊँ भानुपुत्राय नम:, ऊँ क्रूराय नम: ऊँमन्दचेष्टाय नम:, ऊँ धनदाय नम: का जाप करने से शनिदेव बिगड़े काम भी बना देते हैं।
यह भी पढ़े:-विनायक चतुर्थी व्रत है बेहद खास, नहीं रखा ध्यान तो बिगड़ जायेंगे सारे काम

शनिदेव हुए नाराज जो मुत्यृतुल्य मानसिक कष्ट मिलता है
शनिदेव अगर नाराज है और आपकी कुंडली में ऐसे स्थान पर बैठे हैं जहां से आपको नुकसान हो सकता है तो समझे कि आपका खराब समय शुरू हो गया है। किसी भी काम में आप ऐसी गलती करेंगे कि उसे सुधारने में वर्षों लग सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को शारीरिक चोट नहीं देते हैं लेकिन इतना अधिक मानसिक कष्ट देंगे कि आपको लगेगा कि जीवन ही बेकार है। ऐसे में शनिदेव को खुश करके अपने पापों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। शनिदेव की पूजा करने के बाद उनके सामने यही कहना चाहिए कि जाने-अंजाने में जो गलती हुई है न्याय के देवता आप मुझे माफ करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं और आपके जीवन में सफलता का द्वार खोल देते हैं।
यह भी पढ़े:-फ्लाईओवर हादसे में आखिर कितने की हुई मौत, सरकारी खेल में उलझा सही आंकड़ा, लापता का नहीं चल रहा पता

Hindi News / Varanasi / जयंती पर नहीं कर पाये पूजा तो शनिदेव को ऐसे मना कर बनाये बिगड़े हुए काम

ट्रेंडिंग वीडियो