यह भी पढ़े:-EXCLUSIVE-मौत के फ्लाईओवर पर अब मजदूरों की बलि चढ़ाने की तैयारी
शनिदेव ऐसे देवता है जो बहुत जल्द ही भक्तों की पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं और आपके जीवन में आने वाले दु:खों को हर लेते हैं।
1-मंदिर जाकर शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने के बाद दीपक जलाये
2-बर्तन में तेल को रख लें और उसमे अपनी छवि को देखें। इसके बाद तेल चढ़ाने से अधिक फायदा होता है
3-शनिदेव को नीला फूल व नीला कपड़ा चढ़ाने से भी लाभ मिलता है
4-काला तिल, काला कपड़ा, उड़द की दाल, लौह का सामान आदि भी दान करना चाहिए
5-शनिदेव की प्रतिमा की आंख पर कभी नहीं देखना चाहिए। शनिदेव देव के पैरों पर देखते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए
6-शनिदेव मंदिर ? में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही जाना चाहिए
7-शनिदेव का दर्शन करने के बाद प्रभु हनुमान के दर्शन करने से अधिक लाभ मिलता है
8-पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करने के बाद वहां पर दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए
शनिवार को भूल कर यह काम नहीं करना चाहिए। शनिवार को मांस व मंदिरा से दूर रहते हुए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। पर पीड़ा से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार को सूर्य की अराधना से भी शनिदेव नाराज हो सकते हैं। कहा जाता है कि सूर्य पुत्र शनिदेव का अपने पिता से मतभेद था।
इन मंत्रों का करें जाप
ऊँ शम शनैश्चराय नम, ऊँ भानुपुत्राय नम:, ऊँ क्रूराय नम: ऊँमन्दचेष्टाय नम:, ऊँ धनदाय नम: का जाप करने से शनिदेव बिगड़े काम भी बना देते हैं।
शनिदेव अगर नाराज है और आपकी कुंडली में ऐसे स्थान पर बैठे हैं जहां से आपको नुकसान हो सकता है तो समझे कि आपका खराब समय शुरू हो गया है। किसी भी काम में आप ऐसी गलती करेंगे कि उसे सुधारने में वर्षों लग सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को शारीरिक चोट नहीं देते हैं लेकिन इतना अधिक मानसिक कष्ट देंगे कि आपको लगेगा कि जीवन ही बेकार है। ऐसे में शनिदेव को खुश करके अपने पापों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। शनिदेव की पूजा करने के बाद उनके सामने यही कहना चाहिए कि जाने-अंजाने में जो गलती हुई है न्याय के देवता आप मुझे माफ करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं और आपके जीवन में सफलता का द्वार खोल देते हैं।
यह भी पढ़े:-फ्लाईओवर हादसे में आखिर कितने की हुई मौत, सरकारी खेल में उलझा सही आंकड़ा, लापता का नहीं चल रहा पता