scriptKrishna Janmashtami 2021: काशी में कान्हा का ओलंपिक अवतार, इस बार हॉकी, भाला और बैडमिंटन के साथ दिखेंगे नंदलाल | Krishna Janmashtami 2021 Varanasi Kanha Olympic Avatar in Demand | Patrika News
वाराणसी

Krishna Janmashtami 2021: काशी में कान्हा का ओलंपिक अवतार, इस बार हॉकी, भाला और बैडमिंटन के साथ दिखेंगे नंदलाल

Krishna Janmashtami 2021 Varanasi Kanha Olympic Avatar in Demand-धर्मनगरी काशी में इस बार कान्हा का अलग अवतार देखने को मिल सकता है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर कान्हा का ओलंपिक अवतार देखने को मिल सकता है। बाजार में ओलंपिक वाले कान्हा की डिमांड है। कहीं कान्हा तिरंगे की ड्रेस में कहीं हॉकी खेलते नजर आ रहे हैं तो कहीं भाला फेंकते।

वाराणसीAug 30, 2021 / 08:16 am

Karishma Lalwani

Krishna Janmashtami 2021 Varanasi Kanha Olympic Avatar in Demand

Krishna Janmashtami 2021 Varanasi Kanha Olympic Avatar in Demand

वाराणसी. Krishna Janmashtami 2021 Varanasi Kanha Olympic Avatar in Demand. धर्मनगरी काशी में इस बार कान्हा का अलग अवतार देखने को मिल सकता है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर कान्हा का ओलंपिक अवतार देखने को मिल सकता है। बाजार में ओलंपिक वाले कान्हा की डिमांड है। कहीं कान्हा तिरंगे की ड्रेस में कहीं हॉकी खेलते नजर आ रहे हैं तो कहीं भाला फेंकते। आमतौर पर जिस बंशीधर के हाथों में मुरली दिखती थी, उसके हाथ में भाला दिख रहा है। शिव नगरी काशी में इस बार कान्हा का ओलंपिक अवतार सबका मन मोह रहा है।
बाजार में ओलंपिक डिजाइन वाले कान्हा की डिमांड

लोगों की डिमांड थी कि इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी में ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वालों अवतार दिखे। डिमांड का असर यह रहा कि कान्हा को कहीं हॉकी तो कहीं बैडमिंटन और भाला लेकर तैयार किया गया है। दुर्गाकुंड की कान्हा मुकुट भंडार में अब तक 25 हजार से ज्यादा पीस बिक चुके हैं। शिल्पकार गणेश बताते हैं कि इस बार लोगों की डिमांड थी कि जिस तरीके से बरसों बाद हमारे देश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीते, उसकोंद देखकर इस बार उनका मन है कि उनके कान्हा इस अवतार में नजर आएं। लोगों की डिमांड पर ओलंपिक के खेलों के अलग-अलग अवतार के कान्हा तैयार किए गए हैं।
तीन अवतारों की विशेष डिमांड

काशी में कृष्ण जन्माष्टमी पर तीन अवतारों की विशेष रूप से डिमांड की गई है। लोगों में हॉकी, बैडमिंटन और भाला की डिमांड सबसे ज्यादा है। यही तीन अवतार सबसे ज्यादा बिक भी रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7viyge

Hindi News / Varanasi / Krishna Janmashtami 2021: काशी में कान्हा का ओलंपिक अवतार, इस बार हॉकी, भाला और बैडमिंटन के साथ दिखेंगे नंदलाल

ट्रेंडिंग वीडियो