वाराणसी

छठ महापर्व: सज गया सूप और डोले का बाजार, जानिए क्यों जरूरी है छठ पूजा में बांस से बना सूप

छठ महापर्व नहाए-खाए से शुरू हो चुका है। गंगा किनारे वेदियां अपना स्वरुप लेने लगीं हैं तो मार्किट में खरीददारी के लिए व्रती महिलाएं उमड़ रही हैं। मार्किट में सबसे अधिक सूप और डोले की खरीददारी की जा रही है। छठी मईया की पूजा में आखिर सूप का इतना महत्व क्यों है और मार्केट में इस बार सूप की कैसी बिक्री हो रही है, जानिए सबकुछ इस खास रिपोर्ट में…

वाराणसीNov 18, 2023 / 09:54 am

SAIYED FAIZ

छठ महापर्व पर खूब बिक रहे बांस के सूप, जानिए महत्व

छठ महापर्व: छठ का पर्व नहाए खाए से शुरू हुआ और अब यह 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त होगा। इसके पहले बाजारों में रौनक देखने को मिली। व्रती महिलाएं जहां श्रृंगार का सामान खरीददते दिखाई दिन तो वहीं बांस से बना सूप और डोला भी जमकर खरीदा गया। आखिर कहां ये डोला और सूप बनता है। इसका क्या महत्व है और मार्किट में ये कहां सा रहा है साथ ही इसका दाम क्या है और मार्केट में इसकी बिक्री पर क्या असर है महंगाई का, इन सब वषयों पर हमें लोगों से बातचीत की।
हरे बांस से धारकारा समाज बनाता है सूप
सड़क किनारे झुग्गी-झोपडी में रहने वाले धारकारा समाज के लोग इन दिनों काम में व्यस्त हैं क्योंकि साल में एक बार छठ महापर्व पर इनका काम बढ़ जाता है एयर इनके हाथों का बना सूप और डाला बाजारों की रौनक तो बढ़ाता ही है बल्कि व्रती महिलाओं की प्रार्थना का साधन बनता है। ऐसे में हुकुलगंज में सड़क किनारे झुग्गी में रह रहे धरकारों के हाथ तेजी से सूप और डाला तैयार कर रहे हैं। सूप बना रहे राजू कुमार ने बताया कि हम लोग रोजाना 60 से 70 पीस सूप बेच रहे यहीं। सूप 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक का है। वहीं डाला 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है।
इस वर्ष सुन लें छठी मईया हमारी भी अरदास

राजू ने बताया कि 200 रुपए का बांस लाकर बांस का सामान बनाया जाता है। छठ में हमारा काम बढ़ जाता है पर छठी मईया से यही प्रार्थना है कि वो हमारी भी अर्जी सुन लें। वहीं मार्केट में बांस का सूप और डाला बेच रहे विनय पटेल ने बताया कि छठ को लेकर डाला और सूप की दूकान लगाई है। सूप 70 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का है। वहीं डाला छोटे-बड़े के हिसाब से बिक रहा है। विनय ने बताया की छठ पर इस वर्ष महंगाई का असर देखने को है मिला पर ग्राहक कम हैं बाजार में, जबकि रेट पिछले साल की तरह ही है।
बांस से बंश है, इसलिए जरूरी है बांस का सूप

वहीं बिहार की रहने वाली राम कुमारी ने पिछले 40 सालों से व्रत रख रहीं हैं। उन्होंने बताया कि छठी मईया की पूजा के लिए बांस लेना जरूरी है। ऐसे में बांस का सूप बहुत महत्व का हिअ क्यंकि बांस से ही बंस (वंश) है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि लोग पीतल का भी सूप लेते हैं तो उन्होंने कहा कि जो लोग जोड़ा मानते हैं वो पीतल का सूप लेते हैं। लेकिन उसमें भी बांस रखना आवश्यक होता है।

Hindi News / Varanasi / छठ महापर्व: सज गया सूप और डोले का बाजार, जानिए क्यों जरूरी है छठ पूजा में बांस से बना सूप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.