निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार, हाईकोर्ट ने किया था रद्द
“अखिलेश के सपने में आते हैं केशव और पाठक”केशव मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव सत्ता में नहीं हैं, इसलिए वह बेचैन हैं। तिलमिला रहे हैं। उन्हें पता है कि सत्ता में नहीं हैं और ना ही सत्ता में आने वाले हैं। उनके बयानों की लोग हंसी उड़ाते हैं। वह जानते नहीं हैं कि भाजपा के दो मजबूत पिलर हैं, चाहें केशव प्रसाद हों या ब्रजेश पाठक। इसलिए उन्हें ऐसे सपने आते हैं।”
केशव मौर्य ने ओबीसी आरक्षण पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “निकाय चुनाव बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के नहीं होगा। सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है और बीजेपी ने भी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट में अपील किए हैं।, इसलिए अखिलेश यादव आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। अखिलेश यादव पिछड़ो का भला नहीं चाहते हैं, वह केवल अपने परिवार का भला चाहते हैं।”
निकाय चुनाव: मायावती ने ओबीसी आरक्षण बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा
राहुल गांधी पर चुटकी लिए केशव मौर्य
केशव मौर्य राहुल गांधी के ठंड में टी-शर्ट पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, “कल से मैं युवाओं के ट्वीट और कमेंट को पढ़ रहा हूं। राहुल गांधी युवाओं से कह रहे हैं कि तुम हमें पीएम बना दो, हम तुम्हें ठंड में टी-शर्ट पहनने पर ठंड क्यों नहीं लगती। इसके बारें में बताऊंगा।”