कौशलराज शर्मा का तबादला रद यूपी सरकार ने शुक्रवार को वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। और वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा की तरक्की कर उन्हें प्रयागराज का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। पर आज इस तबादले को रद कर कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त की जगह पुन: वाराणसी के डीएम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मतलब साफ है कि, कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। विजय पंत को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
शासन के नए फेरबदल शासन के नए फेरबदल के तहत वाराणसी के डीएम के पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह डीएम कुशीनगर बने रहेंगे। आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत को अब आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है। निदेशक उद्योग मनीष चौहान उनके स्थान पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे। रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें –
UP School Timing Change : यूपी में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल वाराणसी में 57वें डीएम थे कौशलराज शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई कार्य किए जिन्हें वाराणसी की जनता लंबे समय तक याद रखेगी। मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए।