scriptसावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए, नई रेट लिस्ट जारी | Kashi Vishwanath Puja and Darshan became expensive in Sawan | Patrika News
वाराणसी

सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए, नई रेट लिस्ट जारी

सावन में इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर के सुलभ दर्शन से लेकर खास पूजा के लिए सावन विशेष पूजा शुल्क की नई दरें तय की गई हैं, जो आपको जानना बेहद जरूरी हैं।

वाराणसीJul 12, 2022 / 03:46 pm

Jyoti Singh

kashi_vishwanath_puja_and_darshan_became_expensive_in_sawan.jpg
सावन का महीना 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022) से शुरू हो रहा है। इस बार सावन का पहला श्रावण सोमवार 18 जुलाई 2022 को पड़ रहा है। जबकि सावन महीने का आखिरी दिन 12 अगस्त को रहेगा। ऐसे में अगर आप सावन के पावन महीने में देवाधिदेव महादेव यानी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने और पूजा इत्यादि का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि इस सावन काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजा और महंगे हो गए हैं। हालांकि ऐसा रोज नहीं होगा। यानी कि अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे लेकिन सोमवार के दिन दर्शन और पूजा महंगी रहेंगी। ये नई दरें पूरे सावन भर लागू रहेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सावन के दौरान भी विशेष पूजा के लिए शुल्क दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी।
यह भी पढ़े – टेंपरेरी बिजली कनेक्शन में धांधली करने वाले तीन अफसरों पर गिरी गाज, मिली ये सजा

भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक, सावन के पावन महीने में काशी के शिवालय भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बीते आठ महीनों से भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ी है। ऐसे में इस बार सुलभ दर्शन से लेकर खास पूजा के लिए सावन विशेष पूजा शुल्क की नई दरें तय की गई हैं, जो आपको जानना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि यदि भक्त सोमवार के दिन पूजा करना चाहते हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है, ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े – यूपी में इंजीनियर पदों के लिए मांगे गए आवेदन, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

ये होगी नई रेट लिस्ट

-सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए
-सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए
-सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये
-मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा

Hindi News / Varanasi / सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए, नई रेट लिस्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो