scriptकाशी विश्वनाथ धाम की तरह दिखेगा काशी रेलवे स्टेशन, 366 करोड़ के बजट पर बनी सहमति | Kashi railway station will look like divine Shrikashi Vishwanath Dham | Patrika News
वाराणसी

काशी विश्वनाथ धाम की तरह दिखेगा काशी रेलवे स्टेशन, 366 करोड़ के बजट पर बनी सहमति

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

वाराणसीMar 11, 2023 / 01:53 pm

Patrika Desk

Kashi Railway Station

Kashi Railway Station

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करते हुए वाराणसी में इंटर मॉडल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर रेलवे के वित्त विभाग ने मुहर लगा दी है। दिव्य, नेवी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर काशी रेलवे स्टेशन को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए बने डीपीआर के बजट को रेलवे के वित्त विभाग ने अपनी अनुमति दे दी है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी चैत्र नवरात्र पर इस कार्य की प्रधानमंत्री आधारशिला रख सकते हैं।

366 करोड़ का बजट पास, रेलवे बोर्ड को भेजी गयी फाइल

रेल अधिकारियों ने बताया कि गंगा तट पर स्थित काशी रेलवे स्टेशन को भव्य, दिव्य और नव्य काशी विश्वनाथ धाम का स्वरुप देने के डीपीआर को रेलवे के वित्त विभाग ने पास कर दिया है। कुल प्रस्तावित बजट 366 करोड़ रुपये पर सहमित बन गयी है। अब यह फ़ाइल रेलवे बोर्ड को भेजी गयी है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी अप्रैल माह से इसका कार्य शुरू हो सकेगा।

प्रधानमंत्री रख सकते हैं आधारशिला

प्रधानमंत्री की पहल पर काशी स्टेशन की आधारशिला जल्द ही रखी जायेगी। ऐसे में रेलवे अधिकारी इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि इस स्टेशन के भव्य स्वरुप निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री स्वयं अपने हाथो से रखें। बता दें कि इस स्टेशन की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की है और नमो घाट इसका एक हिस्सा है। स्टेशन की बाह्य और आंतरिक डिजाइन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के स्वरुप में बनाई जायेगी ताकि यहां आने वाले लोगों को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने का एहसास हो।

जल, वायु और सड़क मार्ग से जुड़ेगा काशी स्टेशन

रेलवे के उप मुख्य अभियंता एसवी मलिक ने बताया कि इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित होने वाले काशी स्टेशन को जल, वायु और सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी इस स्टेशन को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। साथ ही जल्द ही गंगा पर समपार डबल देकर ब्रिज का कार्य भी शुरू होगा।

30 माह में तैयार होगा 3 मंजिला मॉडल स्टेशन

एसवी मालिक ने बताया कि यह मॉडल स्टेशन 30 महीने में तैयार होगा। डीपीआर में उसी हिसाब से कार्यों को दर्शाया गया है। यह मॉडल स्टेशन 3 मंजिला होगा और यात्री टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर न जाकर कॉनकोर्स पर जाएंगे। यहाँ यात्री लाउंज में बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिलेगी और ट्रेन आने पर वो स्वचालित सीढ़ियों से होते हुए प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे।

130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

उन्होंने बताया कि काशी स्टेशन के सभी ट्रैक भी दुरुस्त कर पटरियां चेंज की जाएंगी। मॉडल स्टेशन के यहां से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरेंगी। इसके अलावा इसके दो द्वार बनाये जाएंगे, जिससे यात्रियों का आना और जाना होगा। अभी सिर्फ एक निकास द्वार है जो प्रह्लादघाट की तरफ खुलता है। इसके अलावा नया गेट राजघाट की तरफ बनना प्रस्तावित है।

Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ धाम की तरह दिखेगा काशी रेलवे स्टेशन, 366 करोड़ के बजट पर बनी सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो