scriptयूपी में मायावती को एक और बड़ा झटका, कैलाश नाथ सिंह यादव ने बसपा से दिया इस्तीफा | Kailash nath Singh yadav resigned from Bsp in Up | Patrika News
वाराणसी

यूपी में मायावती को एक और बड़ा झटका, कैलाश नाथ सिंह यादव ने बसपा से दिया इस्तीफा

कैलाश नाथ सिंह यादव ने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है ।

वाराणसीFeb 18, 2020 / 10:19 pm

Akhilesh Tripathi

Mayawati

मायावती

वाराणसी. यूपी में मायावती को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं । लोकसभा चुनाव के बाद से कई नेता पार्टी से किनारा कर चुके हैं। मंगलवार को बसपा के एक और दिग्गज नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया । दिग्गज नेता कैलाश नाथ सिंह यादव ने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया ।
Kailash nath Singh yadav
कैलाश नाथ सिंह यादव ने कहा कि वह कांशीराम की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे और पिछले दो दशक से पार्टी में ईमानदारी से काम कर रहे थे, मगर पूर्वांचल में विगत वर्षों में आपसी गुटबाजी से संगठन कमजोर हो रहा है और पार्टी के पुराने नेताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है , ऐसे में उनके जैसा कार्यकर्ता पार्टी के अंदर घुटन महसूस कर रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है । उन्होंने वाराणसी आजमगढ़ मंडल जोन के प्रभारी को अपना इस्तीफा का पत्र भेज दिया है ।

Hindi News / Varanasi / यूपी में मायावती को एक और बड़ा झटका, कैलाश नाथ सिंह यादव ने बसपा से दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो