यह भी पढ़े:-पूर्वांचल की 26 सीटों का परिणाम बतायेगा कितना चला प्रियंका गांधी का जादू
पीएम नरेन्द्र मोदी के गरीबी को अपनी जाति बताने वाले बयान पर इन्द्रेश कुमार ने जवाब दिया। कहा कि पीएम मोदी ने सब अपशब्दों व असभ्यता में अपना संतुलन नहीं खोया है इसलिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। विश्व के लोग पीएम मोदी की महानता को सलाम कर रहे हैं। मुस्लिम देशों से पाकिस्तान बाहर हो गया और भारत मुख्य अतिथि बन चुका है। यूरोप के देश भी उनके लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं। अलग-अलग दल के लोग मिलते हैं तो कहते हैं कि हम भले ही मीडिया में कुछ बयान दे। जब घर जाते हैं तो बच्चे भी मोदी-मोदी कहते हैं। बच्चों को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का नाम नहीं पढ़ा पाये हैं।
यह भी पढ़े:-साध्वी निरंजन ज्योति का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा राहुल फेल हुए तो प्रियंका आयी
सैम पित्रोदा का 1984 के सिख दंगों पर विवादित बयान के बाद राहुल गांधी का उनका निजी बयान वाले प्रकरण पर भी इन्द्रेश कुमार ने जवाब दिया। कहा कि सैम पित्रोदा को कांग्रेस निजी बयान के लिए हटायेंगे। यह बनाये रखेंगे। जिन लोगों 1984 के दंगों के आरोपी को नहीं निकाला । निजी बयान कहने से कांग्रेस को माफी नहीं मिल जाती है। उन्होंने कहा कि निजी बयान पर पार्टी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करनाी चाहिए।
यह भी पढ़े:-मुलायम परिवार को जिताने के लिए मायावती को करना पड़ रहा प्रचार, सपा की इतनी रह गयी हैसियत
प्रियंका गांधी के रोड शो के बयान पर इन्द्रेश कुमार ने कहा कि वह प्रियंका वाड्रा है। प्रियंका की हिम्मत सभाएं करने की नहीं है। रोड शो व प्रेस मैनेजमेंट तक उनकी भूमिका सीमित है। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव के बाद कहा गायब हो जाती है। लोकसभा चुनाव2014 में प्रचार करने के लिए आयी थी। मीडिया को प्रियंका वाड्रा से पूछना चाहिए कि वह जब गायब हो जाती है तो देश उन पर कैसे भरोसा करेगा। मीडिया को यह प्रश्र पूछना चाहिए कि वह पांच साल दिखी नहीं है इसलिए देश उनके उपर भरोसा कैसे करेगा।
यह भी पढ़े:-Weather Alert- मतदान के दिन मौसम का मिल सकता है साथ, बही परिवर्तन की बयार