एशिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की सेंट्रल लाइब्रेरी देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में शुमार है। लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम लाइब्रेरी की तर्ज पर यहां की सेंट्रल लाइब्रेरी को तैयार किया गया है। यूं तो लाइब्रेरी का निर्माण 1941 में हुआ था लेकिन इसकी स्थापना 1917 में कर दी गई थी।
वाराणसी•Apr 05, 2022 / 03:46 pm•
Karishma Lalwani
India’s Biggest Library Situated in Banaras Hindu University
Hindi News / Varanasi / बीएचयू में है देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी,1917 में हुई थी स्थापित, आज भी 16वीं सदी की पांडुलिपि, ताड़पत्र आदि है मौजूद