scriptVaranasi News : काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी से वाराणसी Airport पर अभद्रता का आरोप, तिलक-चंदन पर की गयी टिप्पणी | Indecency with the priest of Kashi Vishwanath temple at Varanasi airport | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News : काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी से वाराणसी Airport पर अभद्रता का आरोप, तिलक-चंदन पर की गयी टिप्पणी

Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी और कई बार प्रधानमन्त्री की मंदिर में पुजा सम्पन्न करवाने वाले पुजारी श्रीदेव मिश्रा से वाराणसी एयरपोर्ट पर अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जांच के नाम पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और उनेक तिलक-चंदन पर भी टिप्पणी की जिससे पुजारी मर्माहत हैं।

वाराणसीSep 04, 2023 / 08:54 am

SAIYED FAIZ

Varanasi Airport News

Varanasi Airport News

Varanasi News : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी से अभद्रता की बात सामने आयी है। इस बात के सामने आते ही हड़कंप मच गया। पुजारी ने इस संबंध में पीएमओ से शिकायत की बात कही है। आरोप है कि पुजारी से अभद्रता उस समय की गयी जब वो मुंबई जा रहे थे। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने जांच के नाम पर उनके झोले की चेकिंग की और पूछा इसमें क्या है और उनके चंदन-तिलक को लेकर भी टिप्पणी की गयी। पुजारी श्रीदेव मिश्रा इससे काफी मर्माहत दिखे और उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पीएमओ को अवगत कराएंगे। वहीं सीआईएसएफ कमांडेंट ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मुंबई जाने के दौरान एयपोर्ट पर हुई अभद्रता
प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी श्रीदेव मिश्रा रविवार सुबह आकाशा एयरलाइन्स की फ्लाइट से मुंबई जा रहे थे। इस दौरान सुबह एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश के दौरान सीआईएसएफ की दो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जांच के नाम पर रोक लिया। पुजारी अपने साथ एक बैग भी लिए थे और माथे पर चंदन तिलक लगाए हुए थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनसे उनका झोला मांगा और उनसे पूछा की इसमें क्या है तो उन्होंने कहा कि रस्ते में खाने के लिए काजू और किशमिश है। इसपर आरोप है कि झोला छीन लिया गया और अपशब्दों की बौछार की गयी और महिलाओं ने चंदन-तिलक पर भी टिप्पणी की।
जांच के बाद होगी कार्रवाई

हवाई अड्डे के सीनियर कमांडेंट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया के दौरान अगर किसी सुरक्षा कर्मी के द्वारा अभद्र टिप्पणी किया गया है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी से वाराणसी Airport पर अभद्रता का आरोप, तिलक-चंदन पर की गयी टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो