वाराणसी

वाराणसी में चीनी मांझे से दवा कारोबारी की कटी गर्दन

वाराणसी के राजघाट पुलिस बूथ के पास चीनी मांझे से एक बाइक सवार का गला कट गया।

वाराणसीJan 08, 2023 / 01:28 pm

Sanjana Singh

शुक्रवार की शाम को यह घटना हुई। आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति की हालत अब सामान्य है।

घायल शैलेंद्र शुक्ला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा गांव के रहने वाले हैं। उनका दवा का थोक कारोबार है। शैलेंद्र शुक्रवार की दोपहर पड़ाव गए थे। वहां से लौटते समय राजघाट पुलिस बूथ के पास चीनी मंझा उनके गले में फंस गया। वह बाइक के साथ सड़क पर गिर गए। मांझे से उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा।

चीनी मांझे की विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सड़क पर गिरे शैलेंद्र को राह चलते लोगों ने उठाया। उसके बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उनके घरवालों को सूचना दी। फर्स्ट ऐड के बाद शैलेंद्र को उसके घरवालों ने मंडुवाडीह के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अभी उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अब शैलेंद्र खतरे के बाहर हैं। परिजनों ने बैन चीनी मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में चीनी मांझे से दवा कारोबारी की कटी गर्दन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.