scriptबनारस में संक्रमितों को होगी आयुष 64 टैबलेट की होम डिलीवरी, डीएम कौशलराज शर्मा ने सौंपी 2,64,000 टैबलेट | Home delivery of Ayush 64 Tablet to infected people in Banaras | Patrika News
वाराणसी

बनारस में संक्रमितों को होगी आयुष 64 टैबलेट की होम डिलीवरी, डीएम कौशलराज शर्मा ने सौंपी 2,64,000 टैबलेट

होम आइसोलेशन (Home Isolation) और वह मरीज जिन्में कोविड के लक्षण (Covid Symptoms) देखे गए हैं उन्हें आयुष मंत्रालय के आयुष-64 टैबलेट की होम डिलीवरी की जाएगी

वाराणसीMay 21, 2021 / 05:04 pm

Karishma Lalwani

DM Kaushal Raj Sharma

DM Kaushal Raj Sharma

वाराणसी. होम आइसोलेशन (Home Isolation) और वह मरीज जिन्में कोविड के लक्षण (Covid Symptoms) देखे गए हैं उन्हें आयुष मंत्रालय के आयुष-64 टैबलेट की होम डिलीवरी की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से सेवा भारती काशी महानगर को आयुष 64 की 2,64,000 टैबलेट सौंपी गई है। सेवा भारती काशी प्रान्त के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा है कि दवा के लिए मरीज को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मोबाइल नम्बर देना होगा। इसके बाद ही दवा उपलब्ध हो पाएगी। सेवा भारती काशी प्रांत के उपाध्यक्ष संजय चौरसिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी उत्तर भाग के सेवा प्रमुख सुरेन्द्र, प्रचार प्रमुख अमित गुप्ता मौजूद रहे।
दवा के लिए यहां करें फोन

– आरएसएस काशी उत्तर सेवा प्रमुख

सुरेन्द्र 9125348190 /9336919769

– आरएसएस काशी विभाग सह सेवा प्रमुख

विनोद 9335383189

– सेवा भारती काशी प्रान्त उपाध्यक्ष/आरएसएस विभाग सेवा प्रमुख
संजय चौरसिया 9415228484 /8318818629

– आरएसएस काशी दक्षिण सेवा प्रमुख

राम नारायण 8957714632

– शिवेश्वर राय -9140955094

-अतुल कुल – 9889550190

-राकेश पांडेय- 9793181261

ये भी पढ़ें: नियमों में बदलाव, चुनाव में संक्रमित कर्मी की बाद में भी मौत हुई तो परिजनों को मुआवजा और नौकरी

Hindi News / Varanasi / बनारस में संक्रमितों को होगी आयुष 64 टैबलेट की होम डिलीवरी, डीएम कौशलराज शर्मा ने सौंपी 2,64,000 टैबलेट

ट्रेंडिंग वीडियो