scriptयहां राज्यपाल ने कहा कि गर्वनर बनते ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा | Himachal Pradesh Governor Kalraj Mishra statement about NRC in Assam | Patrika News
वाराणसी

यहां राज्यपाल ने कहा कि गर्वनर बनते ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा

देश की अर्थव्यस्था संभालने में पीएम नरेन्द्र मोदी सक्षम है, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने से पाकिस्तान फ्रस्टेशन में है

वाराणसीAug 31, 2019 / 12:10 pm

Devesh Singh

Governor Kalraj Mishra

Governor Kalraj Mishra,Governor Kalraj Mishra,Governor Kalraj Mishra

वाराणसी. बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार शनिवार को बनारस आये। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात की। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि पहले संगठन के लिए काम करते थे, लेकिन अब संवैधानिक पद संभालने की जिम्मेदारी मिली है इसलिए राज्यपाल बनने से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब मैं किसी पार्टी का नहीं हूं।
यह भी पढ़े:-दुनिया के सामने इस सच्चाई को लाने के लिए ठेकेदार ने चीफ इंजीनियर के कक्ष में खुद को मारी थी गोली
उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा के अनुसार ही काम करता आया हूं। भारत में मंदी की आहट पर केन्द्र सरकार पर सत्ता पक्ष के नेताओं के बयान पर राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सक्षम है वह सभी कुछ संभाल लेंगे। दुनिया में आयी मंदी के बाद भी पीएम नरेन्द्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ की कृपा से सब सही हो जायेगा। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 व 35 Aसमाप्त करने के प्रश्र पर कहा कि अब जाकर एक राष्ट्र व एक संस्कृति का बोध हुआ है। अब संसद से पारित कानून पूरे देश पर लागू होगा। आर्टिकल 370 से अलगाव की प्रवृत्ति पनप रही थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है। पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान को समय-समय पर उचित जवाब मिलेगा। जम्मू कश्मीर से धारा हटते ही पाकिस्तान फ्रस्टेशन में आ गया है। उसे लग रहा है कि कश्मीर के जिस हिस्से पर उसने कब्जा जमाया है वह भी अब हाथ से निकल जायेगा। दुनिया के सभी देशों ने पाकिस्तान को अलग कर दिया है इससे भी वह कुंठा में है। असम में एनआरसी के तहत निकाले जा रहे लाखों लोगों के प्रश्र पर कहा कि सभी सकुशल व अच्छे रहेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने संकट मोचन मंदिर में भी जाकर मत्था ठेका।
यह भी पढ़े:-PWD ठेकेदार सुसाइड केस, पांच निलंबित, मुख्य अभियंता समेत आठ पर केस

Hindi News / Varanasi / यहां राज्यपाल ने कहा कि गर्वनर बनते ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो