माहौल बिगड़ा तो बुलानी पड़ी पुलिस
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बुधवार रात एक जबरदस्त विवाद के बाद पुलिस को मौके पर आकर मामला संभालना पड़ा। मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाकर काम रुकवाना पड़ा। घटना के दौरान कुछ वकील भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दीवार गिराने पर विरोध जताना शुरू कर दिया। वकीलों ने अस्पताल संचालकों पर चौक थाने में कब्जे का आरोप लगाया और पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की। लगभग पूरी रात यह हंगामा चलता रहा, और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पांच घंटे तक रही गहमा-गहमी
मंडी प्रबंधन ने अस्पताल संचालक के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया, जिसमें यह दावा किया गया कि अस्पताल संचालक द्वारा दीवार तोड़ने और कब्जा करने की कोशिशें अवैध हैं। मंडी प्रबंधन ने यह भी बताया कि उनके पास साल 2046 तक का लीज है। इसके बाद, चौक पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की, और किसानों तथा किराएदारों ने इस पर कार्रवाई की मांग की ताकि कब्जे की कोशिशों को रोका जा सके। इस घटना से इलाके में गहमा-गहमी और विरोध का माहौल बन गया। यह विवाद तकरीबन पांच घंटे तक चला।