बनारस में 27 सितम्बर को अधिक पानी नहीं बरता था लेकिन रात में 9 बजे से बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया था। रात में 11 बजे के बाद तेज बारिश होने लगी थी जो दोपहर तक जारी थी। बनारस में इस सीजन में अभी तक इतना पानी नहीं बरसा था। झमाझम बारिश होने से शहर के निचले इलाके में जलभराव हो गया। इसके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी। बारिश लगातार हो रही है इसलिए सड़को पर जमा पानी बढ़ता जा रहा है। संभावना जतायी जा रही है इसी तरह शाम तक पानी बरसता रहा तो शहर का बड़ा हिस्सा जलभराव से प्रभावित हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट मौसम विभाग ने जारी किया है तीन दिन हैवी रेन का अलर्टमौसम विभाग ने पहले ही तीन दिन हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है जिसका आज दूसरा दिन है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 सितम्बर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है इसके बाद पानी कम हो जायेगा। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पूर्वांचल में बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना है। 29 सितम्बर से यहां पर बारिश बहुत कम हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम