scriptGyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हिंदू-मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपने-अपने तर्क | haring in supreme court on gyanvapi case today | Patrika News
वाराणसी

Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हिंदू-मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपने-अपने तर्क

सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई टाल दी गई थी। साथ ही कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी थी।

वाराणसीMay 20, 2022 / 08:54 am

Jyoti Singh

बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर विवाद में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिसके बाद आगे की सुनवाई को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया। इसके साथ शीर्ष कोर्ट ने वाराणसी की निचली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह तब तक इस मामले में सुनवाई न करे और न ही कोई आदेश जारी करे। कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को शुक्रवार को शाम चार बजे से पहले सुनेगा। इससे पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन ने कहा कि ज्ञानवापी मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाए।
ये भी पढ़ें: Azam Khan Release: दो साल बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, दोनों बेटों ने किया रिसीव, शिवपाल भी पहुंचे

शुक्रवार को सुनवाई का किया था अनुरोध

बता दें, कि न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ को वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया था कि दीवानी मामले में हिंदू श्रद्धालुओं की ओर से पेश होने वाले मुख्य अधिवक्ता हरी शंकर जैन अस्वस्थ हैं। इसलिए उन्होंने कोर्ट से अगली सुनवाई शुक्रवार को करने का अनुरोध किया था। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष की ओर से मौजूद वकील हुजेफा अहमदी ने कहा था कि मामला अर्जेंट होने के कारण इसे गुरुवार को ही सुना जाए।
देश भर में कई आवेदन दायर

अहमदी ने कहा कि विभिन्न मस्जिदों को सील करने के लिए देश भर में कई आवेदन दायर किए गए हैं। वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाना के आसपास बने एक तालाब को ध्वस्त करने के लिए अर्जी दाखिल की गई है। वह किसी वकील के स्वास्थ्य के आधार पर सुनवाई स्थगित किए जाने का विरोध नहीं कर सकते लेकिन एक हलफनामा दिया जाना चाहिए कि हिंदू श्रद्धालु दीवानी अदालत में कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘सुपरमैन’ की तरह उड़ने के लिए बच्चे ने किया ये काम, तभी हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान

तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई

फिलहाल पीठ ने दलीलों को दर्ज किया और दीवानी अदालत को मामले में शुक्रवार को तब तक कार्यवाही आगे न बढ़ाने को कहा, जब तक वह इस मामले में सुनवाई नहीं कर लेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई टाल दी गई थी। साथ ही कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी के मसले पर तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

Hindi News / Varanasi / Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हिंदू-मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपने-अपने तर्क

ट्रेंडिंग वीडियो