scriptजीआरपी कैंट के हत्थे चढ़ा पश्चिम बंगाल का युवक, पास से मिला 50 लाख कैश, अब आईटी कर रही जांच | GRP Cantt has arrested a youth from West Bengal with Rs 50 lakh cash | Patrika News
वाराणसी

जीआरपी कैंट के हत्थे चढ़ा पश्चिम बंगाल का युवक, पास से मिला 50 लाख कैश, अब आईटी कर रही जांच

वाराणसी के प्लेटफार्म नंबर 9 से बंगाल निवासी गोबिंद के पास से जीआरपी ने 50 लाख कैश बरामद किया। यह पैसा गोल्ड व्यापारी का होने की बात बताई है।

वाराणसीNov 05, 2023 / 12:09 pm

Anand Shukla

GRP Cantt has arrested a youth from West Bengal with Rs 50 lakh cash

वाराणसी जीआरपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के व्यक्ति के पास से 50 लाख का कैश बरामद किया।

वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 9 से जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जीआरपी ने इतना रुपया बरामद किया कि पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। बैग में पांच-पांच सौ रुपए की 50 लाख रुपए थे। इतनी बड़ी रकम कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर अफसरों ने दोनों युवकों से पूछताछ की है।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय पश्चिम बंगाल निवासी गोविंद बताया। उसने बताया कि वह सोने- चांदी का काम करता है। अपने मालिक का पैसा लेकर दून एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाला था। सुरक्षा बलों ने उससे पैसों की डिटेल मांगी, लेकिन नहीं दिखा सका। इस पर रेलवे सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में करेंसी की बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स को दी। मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम युवक से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Varanasi / जीआरपी कैंट के हत्थे चढ़ा पश्चिम बंगाल का युवक, पास से मिला 50 लाख कैश, अब आईटी कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो