scriptमहाशिवरात्रि पर शिवमय होगी काशी, राजघाट गंगा तट पर होगा महोत्सव का भव्य आयोजन, 16 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन | grand festival of mahashivratri will be held at Rajghat Ganga bank | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी काशी, राजघाट गंगा तट पर होगा महोत्सव का भव्य आयोजन, 16 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व को पूरी भव्यता और धूमधाम से मनाने की तैयारी है। 11 से 16 मार्च तक शाम 6 से रात 10 बजे तक राजघाट पर गंगा तट महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व मनाया जाएगा।

वाराणसीMar 10, 2021 / 12:54 pm

Karishma Lalwani

महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी काशी, राजघाट गंगा तट पर होगा महोत्सव का भव्य आयोजन, 16 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी काशी, राजघाट गंगा तट पर होगा महोत्सव का भव्य आयोजन, 16 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

वाराणसी. महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व को पूरी भव्यता और धूमधाम से मनाने की तैयारी है। 11 से 16 मार्च तक शाम 6 से रात 10 बजे तक राजघाट पर गंगा तट महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व मनाया जाएगा। पर्यटन, संस्कृित और धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि बनारस की संस्कृति और परंपरा के अनुरूप महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। 11 से 16 मार्च तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें बनारस घराने के कलाकारों के साथ-साथ देश और प्रदेश से आए कलाकार भी शामिल होंगे।
यह होंगे कार्यक्रम

डा. तिवारी ने मंगलवार को पर्यटन कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजघाट सहित कार्यक्रम स्थल तक आने वाले मुख्य मार्ग की व्यापक साफ सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल के पास वाहन पार्किंग को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व के पहले दिन 11 मार्च को पदमभूषण पंडित राजन-साजन मिश्र का शास्त्रीय गायन, हरिप्रसाद का बांसुरी वादन, माया कुलश्रेष्ठ का कत्थक व अंजली पाठक का गायन होगा। 12 मार्च को विराट कवि सम्मेलन होगा। आकर्षण सुनील जोगी व अन्य कवि के अलावा नीरज मिश्र का सितार वादन, शुभम केसरी का कत्थक व राकेश तिवारी का गायन कार्यक्रम होगा।
13 मार्च को होगा कैलाश गायन

11 से 13 मार्च को ‘फैम टूअर’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों और स्थलों से टूर ऑपरेटर काशी आएंगे। बनारस में हुए विकास कार्यों एवं यहां के आकर्षण को दिखाया जाएगा। 13 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण कैलाश खेर का गायन होगा। इसी दिन अमलेश शुक्ल का गायन, अतुल शंकर का बांसुरी वादन, मधुमिता भट्टाचार्य का गायन होगा। 14 मार्च को राजेंद्र प्रसन्ना का बांसुरी वादन, शिवानी शुक्ला का कत्थक, सुनिधि पाठक का गायन, गणेश पाठक का गायन, जय पांडेय का गायन व देवाशीष डे का शास्त्रीय गायन होगा। 15 मार्च को पदमश्री सोमा घोष का शास्त्रीय गायन के अलावा सुनंदा शर्मा का गायन, शुभ महाराज का तबला वादक, सौरव-गौरव मिश्र का कत्थक, सुजीत तिवारी का गायन तथा माता प्रसाद, शिवशंकर का कत्थक होगा। महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम निशा 16 मार्च को मुख्य आकर्षण पदमश्री मालिनी अवस्थी का लोक गायन होगा। इसके साथ ही इसी दिन राहुल-रोहित मिश्र का शास्त्रीय गायन, सुखदेव मिश्र का वादन, विशाल कृष्णा का कत्थक व मन्नालाल यादव का बिरहा गायन होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zthw1

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी काशी, राजघाट गंगा तट पर होगा महोत्सव का भव्य आयोजन, 16 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो