scriptगणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन | Ganpati idol Immersion With Ganpati Bappa Morya jayghosh | Patrika News
वाराणसी

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

पांच दिवसीय गणेशोत्सव के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रानाचते-गाते, जयकारे के बीच हुई प्रथमेश की विदायी

वाराणसीSep 06, 2019 / 05:50 pm

Ajay Chaturvedi

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा,श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा,श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा

वाराणसी. भगवान भोले नाथ की नगरी में पांच दिनों तक उनके पुत्र भगवान गणेश पूजन की धूम रही। जगह-जगह पूजन-अर्चन के साथ विविध सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अब अष्टमी तिथि को भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम शुरू हुआ।
गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा
इस कड़ी में श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय गणेशोत्सव के समापन पर आस भैरव से गणपति विसर्जन के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। विविध प्रकार के सुसज्जित फूलों से सजे वाहन पर प्रथमेश की प्रतिमा रखी गई। इसके साथ ही समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना जैसे उद्घोष किए। इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य खास परिवेश धारण किए थे।
श्री गणेश झांझ पथिक दल की कलाकारी
शोभायात्रा का विशेष आकर्षण महाराष्ट्र, सांगली से आए 60 सदस्यों का श्री गणेश झांझ पथिक दल था। इस दल में शामिल सदस्य, दिलीप जोगलेकर के नेतृत्व में कलाकारों ने एक से बढ कर एक पिरामिड, शिवलिंग, हाथी, कमल, खेत जैसे अनेक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। ढोल एवं झांझ के तालमेल पर इनकी कलाकारी को लोगों ने काफी सराहा।
श्री गणेश झांझ पथिक दल की कलाकारी
शोभायात्रा, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन होते कंपनी गार्डेन पहुंची जहां पदाधिकारी सुभाष पाटिल, संतोष पाटिल, हनुमान शिंदे व अन्य ने जयकारा लगाते हुए प्रथमेश को सजल नेत्रों से अगले बरस तू जल्द आना के निमंत्रण के साथ विदा किया।
शोभायात्रा में आनंद सूर्यवंशी, अशोक शिंदे, शिवम जायसवाल, शुभम पाटिल, रमेश पाटिल, सुहास पाटिल, अन्ना मोरे व बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल रहीं।

Hindi News / Varanasi / गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो