वाराणसी

काशी में उफान पर गंगा, विश्वनाथ धाम के 3 गेट से बंद हुई एंट्री

Ganga Water Level Increases in UP: गंगा का पानी बढ़ने की वजह से बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से प्रवेश को रोक दिया गया है।

वाराणसीAug 11, 2024 / 03:09 pm

Sanjana Singh

Ganga Water Level Increases in UP

Ganga Water Level Increases in UP: उत्तर प्रदेश में गंगा समेत लगभग सभी नदियां उफान पर है। इसकी वजह से प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंच गया है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से एंट्री बंद कर दी गई और बाकी 2 गेट से मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा रही है। 12 अगस्त, सावन के चौथे सोमवार को कोई प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा। किसी कार्ड पर विशेष कतार की सुविधा भी नहीं मिलेगी।

चौथे सोमवार को ज्यादा भीड़ होने की संभावना

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया कि ज्ञानवापी स्थित गेट सं 04 तथा नंदू फेरिया गेट 4बी से प्रवेश की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। मंदिर प्रशासन को सावन के चौथे सोमवार पर श्रद्धालुओं की पहले तीन सोमवार की अपेक्षा अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसलिए भक्तों से अनुरोध किया है कि वे गोदौलिया-मैदागिन मार्ग से विश्वनाथ मंदिर की ओर जहां से कतार दिखे, वहीं से खड़े हो जाएं।
यह भी पढ़ें

केदारेश्वर मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 8 लोगों से भरा ऑटो 500 फीट नीचे खाई में गिरा

गर्भगृह से करीब 400 मीटर दूर है गंगा

ज्ञानवापी से सीधे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह भी कहा कि पिछले सोमवारों की अपेक्षा दर्शन में अधिक समय लग सकता है, इसलिए धैर्य से अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। फिलहाल, विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह से गंगा करीब 400 मीटर दूर हैं। सभी घाट डूब गए हैं। घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ तैनात है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / काशी में उफान पर गंगा, विश्वनाथ धाम के 3 गेट से बंद हुई एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.