बता दें कि इस समय G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसलिए देश के कई जगहों पर इस संगठन की बैठक आयोजित कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11 से 13 जून तक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और बाजरा पर चर्चा होगी। इसी बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री आज बनारस पहुंचे थे।
बनारस पहुंचने के बाद विदेश मंत्री नाश्ता करने के लिए भाजपा के दलित नेता और बूथ अध्यक्ष सुजाता कुमारी के घर पहुंचे थे। यहां नाश्ता करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नाश्ता बहुत टेस्टी था। बाबा की नगरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं भाजपा नेत्री ने बताया कि मेरा पूरा परिवार एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ था। उनके जैसी हस्ती हमारे घर आई, मुझे काफी खुशी है।
बैठक में आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव समेत विभिन्न विषयों पर मंथन होगा। जी-20 की आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की काशी में होने वाली तीन दिवसीय बैठक रविवार से शुरू हो रही है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ अफ्रीका, यूके, यूएसए समेत समूह से जुड़े अन्य देशों के लगभग 200 डेलीगेट्स 11 जून को काशी आ रहे हैं।
Teen Talaq: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो बीबी को दिया तलाक, डेढ़ साल पहले हुआ था निकाह
गंगा की सैर करेंगे डेलीगेट्सहोटल ताज में आराम करने के बाद डेलीगेट्स शाम को नमो घाट पहुंचेंगे और चार जलयान पर सवार होकर गंगा की सैर करेंगे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर पहुंच मां गंगा की आरती देखेंगे। प्रशासनिक तैयारियों के मुताबिक, एक क्रूज पर सवार विभिन्न देशों के विशेष मंत्रीगण आरती में शामिल होंगे तो वहीं शेष तीन जलयान पर सवार डेलीगेट्स गंगा की लहरों से ही आरती निहारेंगे। इसके बाद होटल आ जाएंगे।