यह भी पढ़े:-कैंट थाना प्रभारी लाइन हाजिर, डा.आलोक सिंह को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
कैंट थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन स्थित आवास से रहस्यमय परिस्थिति में छत से गिरने से डा.रीना सिंह की मौत हो गयी थी। डा.रीना सिंह के पति डा.आलोक पर हत्या का आरोप लगा था। मृतका के पिता रंगनाथ सिंह की तहरीर पर कैंट पुलिस ने डा.आलोक सिंह व उनके माता व पिता पर हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसके बाद २५ जुलाई को डा.आलोक ने कैंट पुलिस थाने जाकर सरेंडर किया था उस समय थाना प्रभारी रहे राजीव सिंह ने आरोपी को वीवीआईपी सुविधा दी थी जिसकी फोटो वायरल होते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने राजीव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था।
यह भी पढ़े:-डा.रीना मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए डा.आलोक सिंह को लिया जायेगा रिमांड पर