scriptजेल में बंद मुख्तार अंसारी से घबराए कांग्रेसी अजय राय, सीएम योगी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा | ex mla ajay rai letter to UP government seeks protection from Mukhtar | Patrika News
वाराणसी

जेल में बंद मुख्तार अंसारी से घबराए कांग्रेसी अजय राय, सीएम योगी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है

वाराणसीFeb 08, 2021 / 05:50 pm

Karishma Lalwani

जेल में बंद मुख्तार अंसारी से घबराए कांग्रेसी अजय राय, सीएम योगी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

जेल में बंद मुख्तार अंसारी से घबराए कांग्रेसी अजय राय, सीएम योगी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

वाराणसी. कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है। बता दें कि अगस्त 1991 में मुख्तार गैंग के शूटरों ने वाराणसी में अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या की थी। पूर्व विधायक अजय राय ने के अनुसार अवधेश राय हत्याकांड में वे इस बात के गवाह हैं कि मुख्तार गैंग के शूटरों ने ही उनके भाई की हत्या की थी। वे लगातार इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस केस में गवाही दे रहे हैं। कोर्ट ने उनकी सुरक्षा के लिए सरकार को आदेश जारी किया है लेकिन उसके बाद भी योगी सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है।
मुख्तार अंसारी को बचा रही योगी सरकार

पूर्व विधायक ने योगी सरकार पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई के हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है मैं हत्याकांड का गवाह हूं लेकिन सरकार नहीं चाहती कि मैं इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोर्ट में गवाही दूं। इसलिए वे मुझे सुरक्षा नहीं दे रही है।’ बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। अजय राय ने कहा कि सुनवाई से पहले वह संकट मोचन मंदिर में मत्था टेकेंगे। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए जाएंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z6s11

Hindi News / Varanasi / जेल में बंद मुख्तार अंसारी से घबराए कांग्रेसी अजय राय, सीएम योगी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो